डीएनए हिंदी: उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे (Udaipur-Ahmedabad Railway Track Blast) ट्रैक पर एक बड़ा धमाका हुआ है. धमाके के बाद इस घटना के एक-एक पहलू की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि घटनास्थल से बारूद बरामद किया गया है, साथ ही एक डेटोनेटर भी मिला है जिससे ब्लास्ट को अंजाम दिया जाता है. यह डेटोनेटर सुपर 90 कैटेगरी का है. इसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि शायद यह ब्लास्ट सोची-समझी रणनीति और साजिश के तहत किया गया है.
इस हमले की आवाज सबसे पहले स्थानीय लोगों ने सुनी और जब उन्होने पास जाकर देखा तो पटरियां टुकड़ों में बिखरी पड़ी थी. इसके अलावा पटरियों पर एक बड़ा क्रैक भी आ गया है. जानकारी के अनुसार धमाके से करीब 4 घंटे पहले ही ट्रैक से ट्रेन गुजरी थी. इस घटना के बाद अहमदाबाद से उदयपुर आ रही ट्रेन को डूंगरपुर तक ही रोक दिया गया और एक-एक पहलू की जांच की जा रही है.
आतंकी एंगल से हो रही है जांच
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को इस ट्रैक का उद्घाटन किया था और इसके बाद इस ट्रैक में ब्लास्ट होना सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ी चुनौती माना जा रहा है. पुलिस का कहना है कि यह घटना अज्ञात लोगों ने अंजाम दी है जिसके चलते इसकी जांच अब आतंकी एंगल से भी की जा रही है.
इस घटना को लेकर इलाके के जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया है कि डेटोनेटर से पुल को उड़ाने की साजिश की गई है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. इस घटना को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा को डिटेल जांच के निर्देश दिए हैं. इस घटना की जांच राजस्थान का एंटी टेरेरिज्म स्क्वॉड भी कर रहा है जिससे हादसे की सघन जांच की जा सके.
उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग के ओडा रेलवे पुल पर रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाने की घटना चिंताजनक है। पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। डीजी पुलिस को घटना की तह तक जाने के निर्देश दिए हैं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 13, 2022
देसी बारूद का किया इस्तेमाल
रेलवे का कहना है कि दोनों तरफ से रेलवे का संचालन ठप कर दिया है और साथ ही रेलवे ट्रैक की मरम्मत करने की कोशिश की जा रही है जिससे जल्द से जल्द ट्रेनों का संचालन किया जा सके. अधिकारियों का कहना है कि जो बारूद इस्तेमाल किया गया, वह अधिकतर माइनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है जिसे देसी विस्फोटक भी कहाजाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
प्लानिंग के तहत हुआ उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर विस्फोट, आतंकी एंगल से भी जांच कर रही ATS