डीएनए हिंदी: मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह के एक कार्यक्रम को लेकर पश्चिम बंगाल में जमकर सियासत हो रही है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) उनके एक कार्यक्रम को रद्द करने को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साध रही है. बीजेपी का आरोप है कि सरकार ने राजनीतिक रंग की वजह से कार्यक्रम को रद्द किया है. वहीं पश्चिम बंगाल सरकार का कहना है कि जी-20 के कार्यक्रम से डेट टकराने की वजह से प्रोग्राम कैंसिल किया गया है.
बीजेपी के अमित मालवीय ने शो रद्द करने को लेकर तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि अरिजीत सिंह ने कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने अपना प्रसिद्ध गीत 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' गाया था.
Urfi Javed: BJP नेता ने Rahul Gandhi से की उर्फी की तुलना, भड़की एक्ट्रेस ने लगा डाली क्लास
'रंग दे तू मोहे गेरुआ पर चिढ़ीं ममता बनर्जी'
यह गाना शाहरुख खान-स्टारर दिलवाले का है और अरिजीत के सबसे लोकप्रिय गीतों में से एक है. अरिजीत ने वहां कुछ बंगाली गाने भी गाए थे लेकिन रंग दे तू मोहे गेरुआ ने ज्यादा सुर्खियों बिटोरी थी. बीजेपी का आरोप है कि ममता गेरुआ गाने पर चिढ़ गई हैं.
क्या है पश्चिम बंगाल सरकार का जवाब?
पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि अरिजीत सिंह के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि जी-20 कार्यक्रम भी उसी इको पार्क में होने वाला है. फिरहाद हाकिम ने कहा, 'भारत की जी-20 की अध्यक्षता से जुड़ा एक प्रोग्राम इको पार्क के ठीक सामने कन्वेंशन हॉल में होने वाला है. यहीं अरिजीत सिंह का म्युजिकल प्रोग्राम होने वाला था. कई विदेशी अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं. कार्यक्रम इसलिए रद्द किया गया है.'
Malaika Arora और अमृता के बीच फिर हुई जबरदस्त कैट फाइट, बड़ी बहन पर बुरी तरह चिल्लाती नजर आईं एक्ट्रेस
पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा, 'अरिजीत सिंह के शो के लिए भारी भीड़ इकट्ठी होती और इसे संभालना मुश्किल होता. पुलिस को लगा कि इतना बड़ा आयोजन करने से कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है.'
कब होने वाला था अरिजीत सिंह का प्रोग्राम
अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट 18 फरवरी को होने वाला था लेकिन अब सरकार ने कहा है कि शो को कहीं और शिफ्ट किया जाना चाहिए. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सलमान खान का एक शो भी उसी जगह पर 20 जनवरी को आयोजित होगा.
क्या है BJP का रिएक्शन?
बीजेपी की IT सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा, 'अरिजीत सिंह का शो रद्द कर दिया गया क्योंकि उन्होंने ममता बनर्जी के सामने 'गेरुआ' गाया. अमिताभ बच्चन ने कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए जगह कम होने की बात कही थी. इसे HIDCO ने रदद् किया.'
इसी तरह का एक विवाद मिथुन चक्रवर्ती-अभिनीत बंगाली फिल्म 'प्रजापति' की रिलीज को लेकर हुआ. पश्चिम बंगाल सरकार ने इसे सरकार की ओर से संचालित नंदन थिएटर में रिलीज ही नहीं होने दिया. आरोप लगे कि इस फिल्म में मिथुन थे, इसलिए सरकार ने यह फैसला किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कोलकाता में अरिजीत सिंह नहीं गा पाए 'रंग दे तू मोहे गेरुआ', पढ़ें ममता बनर्जी का क्या है इसमें रोल