डीएनए हिंदी: जब से एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर के नए सीईओ बने हैं तब से ट्विटर में अनेकों बदलाव हो रहे हैं. ट्विटर के प्रीमियम ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue Subscription) वाली ट्विटर ब्लू सर्विस भी आ गई है. इसके तहत ही यूजर्स के लिए एक बड़ी समस्या यह है कि इसके लिए यूजर्स को अब 8 डॉलर प्रतिमाह देने होंगे. वहीं यही ब्लू टिक वाला वेरिफिकेशन बैज आईफोन यूजर्स (iPhone Users) के लिए और अधिक समस्या खड़ी करने वाला है क्योंकि खबरें हैं कि इस फीचर के लिए आईफोन यूजर्स को ज्यादा पैसे देने होंगे.
जानकारी के मुताबिक एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी ऐप्पल के 30 प्रतिशत ऐप स्टोर शुल्क की भरपाई के लिए आईफोन उपयोगकर्ताओं से ब्लू की सदस्यता के लिए $11 (लगभग 900 रुपये) चार्ज करने की योजना बना रही है, जो डेवलपर्स अपने ऐप पर किए गए प्रत्येक लेनदेन के लिए भुगतान करते हैं.
देश के 50 शहरों में पहुंचा 5G, जानें आपके सिटी का क्या है हाल?
बता दें कि ट्विटर ब्लू पिछले महीने चुनिंदा देशों में यूजर्स के लिए $8 (लगभग 660 रुपये) में उपलब्ध था लेकिन कुछ स्पैम और पैरोडी खातों को गलत तरीके से सत्यापित किए जाने के चलते रोलआउट रोक दिया गया था. ट्विटर ने अभी तक दुनिया भर में ट्विटर ब्लू के पुन: लॉन्च की पुष्टि नहीं की है और अभी आईफोन यूजर्स के लिए पैसा भी तय नहीं किया गया है.
रिपोर्ट यह भी बताती हैं कि वेब प्लेटफॉर्म के जरिए सब्सक्राइब करने वालों को 8 की बजाए 7 डॉलर देने होंगे. एंड्रॉयड के लिए अभी कोई पैसा तय नहीं किया गया है. हालाँकि ब्लू सब्सक्रिप्शन अधिक महंगा हो सकता है क्योंकि Google Play इन-ऐप खरीदारी पर समान कटौती करता है.
FREE में घर ले आएं यह इलेक्ट्रिक स्कूटर और पाएं 10000 रुपये का डिस्काउंट!
ऐसे में अगर आप आईफोन यूजर्स हैं तो आपको इस बात के लिए मन बना लेना चाहिए कि आपको अब ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे. साथ ही राहत की बात वेब यूजर्स के लिए हो सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अगर आपके पास है iPhone तो Twitter के लिए एलन मस्क वसूलेंगे ज्यादा रकम