महाराष्ट्र में गिलियन बैरे सिंड्रोम (Guillain-Barre Syndrome) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पुणे में गुरुवार को जीबीएस वायरस से 63 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही महाराष्ट्र में इस वायरस से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 6 पहुंच गया है. राज्य में जीबीएस के संदिग्ध मामलों की संख्या 173 हो गई है.
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति को बुखार, दस्त और पैरों में कमजोरी की शिकायत के बाद सिंहगढ़ रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां जांच में पता चला कि वह जीबीएस वायरस से संक्रमित है.
पुणे नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बुधवार को बुजुर्ग व्यक्ति की हालत बिगड़ गई और तीव्र 'इस्केमिक स्ट्रोक' के कारण उनकी मृत्यु हो गई. बता दें कि इस्केमिक स्ट्रोक तब होता है जब ब्लड का थक्का मस्तिष्क तक जाने वाली धमनी को अवरुद्ध कर देता है.
यह भी पढ़ें- Surajkund Mela 2025: 7 फरवरी से शुरू हो रहा सूरजकुंड मेला, जानें ऑनलाइन टिकट से लेकर प्राइस-टाइमिंग सबकुछ
अधिकारी ने बताया कि इन 6 मौतों में से 5 की मौत संदिग्ध रूप से जीबीएस के कारण हुई है, जबकि एक मरीज की मौत इस बीमारी से हुई है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि गुरुवार को तीन नए मामलों का पता चला है. इसी के साथ पुणे में गिलियन बैरे सिंड्रोम के संदिग्ध मामलों की संख्या बढ़कर 173 हो गई. इनमें 61 ICU और 21 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Guillain-Barre Syndrome
महाराष्ट्र में Guillain-Barre Syndrome से एक और मौत, अब तक 173 केस, बुजुर्गों में बढ़ रहा खतरा