राजस्थान में बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. लगभग एक हफ्ता पहले राजस्थान के दौसा में पांच साल का आर्यन गिर गया था जिसे 56 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. अब ताजा मामला राजस्थान के कोटपूतली का है. यहां एक तीन साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई है.
कोटपूतली में गिरी 3 साल की बच्ची
जयपुर के पास कोटपूतली में 150 फीट गहरे बोरवेल में सोमवार को एक तीन साल की बच्ची गिर गई है. घटना कोटपूतली से 10 किलोमीटर दूर सरुंड खाना क्षेत्र के कीरतपुरा गांव की बताई जा रही है. मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच गया है.
खेलते-खेलते गिर गई बच्ची
मिली सूचना के मुताबिक, 3 साल की बच्ची खेलते-खेलते 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई. सूचने मिलते ही सरुंड थाना पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया. बच्ची के रोने और चीखने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे. तब उन्होंने देखा कि बच्ची बोरवेल में गिर गई है. बताया जा रहा है कि जो बच्ची बोरवेल में गिरी है उसका नाम चेतना है. चेतना के पिता भूपेंद्र चौधरी ने दो दिन पहले बोरवेल से प्लास्टिक का पाइप निकाला था, लेकिन बोरवेल को ढंकने की जगह खुला छोड़ दिया गया था.
यह भी पढ़ें - राजस्थान: 150 फीट गहरे बोरवेल में फंसा 5 साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी SDRF-NDRF टीमें
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया. बोरवेल के अंदर ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए पाइप डाला गया है और पास में खुदाई कर बच्ची को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है. बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हर संभव कोशिशें की जा रही हैं. हालांकि, जनता खुले बोरवेल पर सवाल उठा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
राजस्थान में एक और बोरवेल हादसा, दौसा के बाद अब कोटपूतली में गिरी 3 साल की बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी