डीएनए हिंदी: दिल्ली में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने वाले अन्ना हजारे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने केजरीवाल सरकार की शराब नीति को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने अपने पत्र में केजरीवाल से कहा कि उन्हें दिल्ली में महाराष्ट्र जैसी नीति की उम्मीद की थी लेकिन AAP ने ऐसा नहीं किया. लोग सत्ता के लिए पैसे के घेरे में और पैसे के लिए सत्ता के चक्कर में फंसते दिख रहे हैं. यह उस पार्टी को शोभा नहीं देता जो एक बड़े आंदोलन से उभरी है.

उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि ऐसा लगता है कि दिल्ली सरकार ने शराब की बिक्री बढ़ाने और शराब पीने को बढ़ावा देने की नीति बनाई है. इस नीति से गली-गली में दुकानें खुलवाई जा सकती हैं. इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल सकता है. उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार शराब का नशा होता है, उसी प्रकार सत्ता का भी नशा होता है. ऐसा लग रहा है आप भी सत्ता के नशे में डूब गए हो.

पढ़ें- कांग्रेस को गुलाम नबी आजाद ने दिया बड़ा झटका, जम्मू-कश्मीर में 64 नेताओं का एक साथ इस्तीफा

अन्ना हजारे ने अपने पत्र में आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने नई शराब नीति को देखकर पता चल रहा है कि एक ऐतिहासिक आंदोलन को नुकसान पहुंचकर जो पार्टी बनाई गई वह अन्य पार्टियों के रास्ते पर चलने लगी है. यह बहुत दुख की बात है. उन्होंने केजरीवाल से आगे कहा कि आंदोलन के वक्त आप मंच से बड़े-बड़े भाषण देते थे लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने के बाद आप लोकपाल और लोकायुक्त कानून को भूल गए. दिल्ली विधानसभा में आपने एक सशक्त लोकायुक्त कानून बनाने की कोशिश तक नहीं की और अब आप की सरकार ने लोगों का जीवन बर्बाद करने वाली, महिलाओं के जीवन को प्रभावित करने वाली शराब नीति बनाई है. इससे स्पष्ट होता है कि आपकी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है.

पढ़ं- Delhi Liquor Policy Case: मनीष सिसोदिया के लॉकर की हो रही तलाशी, CBI टीम PNB बैंक पहुंची

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Anna Hazare writes letter to Arvind Kejriwal on Delhi Liquor policy
Short Title
Delhi Liquor Policy: अन्ना हजारे ने केजरीवाल को लिखा पत्र
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anna Hazare ने केजरीवाल को लिखा पत्र
Caption

Anna Hazare ने केजरीवाल को लिखा पत्र

Date updated
Date published
Home Title

Delhi Liquor Policy: अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र, जमकर सुनाई खरी खोटी