यमुना नदी के पानी को लेकर जहां दिल्ली की AAP सरकार और हरियाणा सरकार के बीच टकराव चल रहा है. वहीं अनिल विज ने भी सीएम नायब सिंह सैनी के खिलाफ हरियाणा में मोर्चा खोल दिया है. परिवहन मंत्री अनिल विज ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तरह अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है.
दरअसल, अनिल विज की नाराजगी अंबाला कैंट के एसएचओ को लेकर है. विज अंबाला कैंट में जनता की समस्याओं को सुनने के लिए जनता कैंप लगाते हैं. इस दौरान उन्हें SHO के खिलाफ शिकायत मिली थी. विज ने इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए एसएचओ को सस्पेंड करने का आदेश दिए. उन्होंने हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर को फोन कर सस्पेंशन लेटर भेजने के लिए कहा. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
गृह मंत्रालय सीएम नायब सैनी के पास
इसके बाद अनिल विज ने हरियाणा के गृह विभाग को एसएचओ को सस्पेंड करने के लिए निवेदन किया. गृह मंत्रालय सीएम नायब सिंह सैनी के पास है. लेकिन पुलिस अधिकारी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ. वह अभी भी ड्यूटी पर तैनात हैं. इससे विज बुरी तरह खफा हो गए.
उन्होंने कहा कि मंत्री होने के बावजूद मेरे आदेशों का अनुपालन नहीं हो रहा. अगर अंबाला कैंट के लोगों के लिए आंदोलन करना पड़ा तो मैं करूंगा. विज ने चेतावनी दी कि अगर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तरह अनशन पर बैठना पड़ा तो मैं इससे पीछे नहीं हटूंगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

अनिल विज और CM नायब सैनी
हरियाणा: अनिल विज ने CM नायब सैनी के खिलाफ खोला मोर्चा! डल्लेवाल की तरह अनशन पर बैठने की दी चेतावनी