Anil Ambani: उद्योगपति अनिल अंबानी के लिए इस हफ्ते की शुरुआत शुभ है, क्योंकि उन्हें लगातार खुशखबरी मिल रही है. पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी कंपनी रिलायंस पावर को सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) द्वारा लगाए गए बैन और पब्लिक नोटिस से राहत दी है. अब SECI ने रिलायंस पावर को भेजा गया अपना प्रतिबंध नोटिस वापस ले लिया है.
SECI ने प्रतिबंध लिया वापस
इस निर्णय के बाद रिलायंस पावर को बड़ी राहत मिली है और अब कंपनी SECI के भविष्य के टेंडर्स में हिस्सा ले सकेगी. बता दें कि SECI ने 6 नवंबर को रिलायंस पावर और रिलायंस एनयू बीईएसएस को "फर्जी दस्तावेज" जमा करने के कारण 3 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि, अब कानूनी कार्यवाही के बाद SECI ने अपना प्रतिबंध वापस ले लिया है.
ये भी पढ़ें- Viral: कुछ इस तरह मिले बचपन के दो यार, सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली का ये Video कर देगा इमोशलन
ये नहीं हो सकती शामिल
इस निर्णय का असर रिलायंस पावर के शेयर पर देखने को मिल सकता है. मंगलवार को कंपनी के शेयर 1% बढ़कर ₹39 के स्तर पर पहुंचे गए और अब SECI से राहत मिलने के बाद इस शेयर में और उछाल की संभावना जताई जा रही है. रिलायंस पावर ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि SECI के प्रतिबंध हटने के बाद कंपनी और उसकी अनुषंगी कंपनियां SECI द्वारा जारी सभी निविदाओं में भाग लेने के लिए पात्र हैं. हालांकि, रिलायंस एनयू बीईएसएस लिमिटेड इसमें शामिल नहीं होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Anil Ambani की किस्मत फिर चमकी, कोर्ट से फटकार के बाद SECI ने हटा दिया प्रतिबंध, शेयर ने पकड़ी तेज रफ्तार!