डीएनए हिंदी: कोरोना के समय लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने की वजह से इंडियन यूथ कांग्रेस (IYC) के अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास की खूब तारीफ हुई. दूसरी पार्टियों के लोगों ने भी श्रीनिवास के इस काम को जमकर सराहा. अब बी वी श्रीनिवास पर उनके ही संगठन यूथ कांग्रेस, असम की अध्यक्ष अंकिता दत्ता ने मानसिक उत्पीड़न और लैंगिक भेदभाव के आरोप लगाए हैं. जवाब में श्रीनिवास ने इन आरोपों को आधारहीन और राजनीति से प्रेरित किया है. श्रीनिवास ने कहा है कि वह मानहानि का मुकदमा करेंगे.
अंकिता दत्ता का आरोप है कि श्रीनिवास और यूथ कांग्रेस के सेक्रेटरी इनचार्ज वर्धन यादव पिछले छह महीनों से उनका मानसिक उत्पीड़न और लैंगिक आधार पर भेदभाव कर रहे हैं. अंकिता दत्ता ने सिलसिवार तरीके से किए ट्वीट में कहा, 'राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी के सामने कई बार व्यथा सुनाने के बावजूद (पार्टी) नेतृत्व उसे अनसुना करता रहा.' उन्होंने दावा किया कि शिकायत किए जाने के बावजूद श्रीनिवास के खिलाफ कोई जांच समिति गठित नहीं की गई.
यह भी पढ़ें- फिर पलटी मारने वाले हैं टीएमसी नेता मुकुल रॉय? दिल्ली पहुंचने के बाद बोले, 'अमित शाह से मिलना है'
𝗧𝗵𝗲𝗿𝗲 𝗶𝘀 𝗮 𝗳𝗮𝗺𝗼𝘂𝘀 𝘀𝗮𝘆𝗶𝗻𝗴:-
— Srinivas BV (@srinivasiyc) April 18, 2023
"When one person makes an accusation, check to be sure he himself is not the guilty one. Sometimes it is those whose case is weak who make the most clamour."
Whoever is found indulged in propagating/peddling false & defamatory… https://t.co/A41j6nvn8o pic.twitter.com/aewplKzI1w
श्रीनिवास ने भेजा मानहानि का नोटिस
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'क्या यह सुरक्षित स्थान है जिसके बारे में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बात करती हैं?' हालांकि, युवा कांग्रेस की असम इकाई की अध्यक्ष दत्ता ने अपने दावे के समर्थन में किसी विशेष घटना का उल्लेख नहीं किया है. वहीं, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने अंकिता के आरोपों को बकवास, राजनीति से प्रेरित और आधारहीन करार दिया है और उन्हें मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है. यूथ कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के माध्यम से भेजे नोटिस में उन्होंने दावा किया है अंकिता के खिलाफ शारदा चिटफंड के मामले में कानूनी कार्रवाई हो रही है और हाल ही उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ें- गुजरात सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने फटकारा, पूछा 'बिलकिस बानो केस में रिहाई से क्या संदेश दिया?'
#WATCH | "For the past 6 months, Indian Youth Congress (IYC) president Srinivas BV & his IYC secretary in-charge Vardhan Yadav have been harassing me continuously. I've complained about this to the leadership but till now no enquiry committee has been initiated against them,"… pic.twitter.com/jbJIPldDHa
— ANI (@ANI) April 19, 2023
श्रीनिवास का दावा है कि इस तरह के आरोप लगाकर अंकिता पार्टी छोड़ने के लिए माहौल बना रही हैं. यूथ कांग्रेस के संगठन सचिव और असम प्रभारी वर्धन यादव ने कहा, 'ये आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. अंकिता के खिलाफ शारदा चिटफंड मामले में कार्रवाई हो रही है और वह बीजेपी में शामिल होने की तैयारी कर रही हैं. वह बीजेपी के दबाव में इस तरह के आरोप लगा रही हैं.'
इस बीच, बीजेपी ने कहा कि श्रीनिवास के खिलाफ लगाया गया आरोप बहुत गंभीर है और इसकी पूरी जांच करने के बजाय कानूनी कार्रवाई की धमकी दी जा रही है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक वीडियो जारी करके कहा, 'यह कितना दुखद है कि 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का नारा देने वाली पार्टी पूरी तरह चुप है. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी कहां हैं?'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अंकिता दत्ता ने यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास पर लगाए उत्पीड़न के आरोप, समझिए क्या है मामला