डीएनए हिंदी:आंध्र प्रदेश में बड़ा रेल हादसा हो गया है. अब तक 6 लोगों की मौत और 18 लोगों के घायल होने की खबर है.विजयनगरम जिले में यात्रियों को ले जा रही एक ट्रेन पटरी से उतर गई. रेलवे बोर्ड ग्रुप में डीआरएम सौरभ प्रसाद ने ट्रेन हादसे की जानकारी दी. पटरी से उतरने की घटना का ब्यौरा जुटाया जा रहा है. डीआरएम ने बताया कि बचाव दल तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं. पीएमओ ने मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के परिजनों के लिए 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विशाखापत्तनम-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई. उसी समय आई पलासा एक्सप्रेस ने रायगढ़ ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन की तीन बोगियां न सिर्फ पटरी से उतर गईं. बताया जा रहा है कि हादसे की सूचना मिलते ही अधिकारियों के साथ बचाव दल मौके पर पहुंच गए. बोगियों में यात्रियों की संख्या अधिक होने से माना जा रहा है कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है. घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: केरल में एक के बाद एक तीन धमाके, 10 प्वाइंट में समझें अब तक क्या-क्या हुआ
#UPDATE | There was a rear collision between the Visakhapatnam-Palasa passenger train and the Visakhapatnam-Ragada passenger train. 3 coaches were involved in the accident and 10 injured. Rescue operations are underway, Local administration and NDRF were informed for assistance… https://t.co/foBoTg0FRp
— ANI (@ANI) October 29, 2023
मुख्यमंत्री ने जारी किए ऐसे आदेश
मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने तत्काल राहत उपाय करने और विशाखापत्तनम और विजयनगरम के निकटतम जिलों से यथासंभव एम्बुलेंस भेजने के आदेश जारी किए हैं. उन्होंने बेहतर ईलाज के लिए आसपास के अस्पतालों में सभी प्रकार की व्यवस्था करने के आदेश दिए. इसके साथ उन्होंने घायलों को शीघ्र चिकित्सा सेना देने के लिए स्वास्थ्य, पुलिस और राजस्व सहित अन्य सरकारी विभागों का आदेश दिया. मंडल रेलवे प्रबंधन ने बताया कि बचाव अभियान और रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का आकलन किया. इस दौरान घटना स्थल पर बिजली की कमी के कारण बचाव कार्य में भारी दिक्कत आ रही है.
प्रधानमंत्री ने हादसे पर जताया शोक
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बचाव अभियान चल रहा है और सभी को निकाल लिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालात की समीक्षा की है और मैंने भी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की. इस बीच प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने भी बयान जारी किया. बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की. उन्होंने अलामांडा और कांतकपल्ले खंड के बीच दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया. पीएम ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए
- Log in to post comments
आंध्र प्रदेश में बड़ा ट्रेन हादसा, पीएम मोदी ने रेल मंत्री वैष्णव से लिए अपडेट