डीएनए हिंदी: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर रविवार शाम दो ट्रेनें टकरा गई. इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 40 से ज्यादा घायल हैं. घायलों का इलाज विशाखापत्तनम और विजयनगरम के अस्पतालों में चल रहा है. जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र (ईसीआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कांतकपल्ले में एक यात्री ट्रेन ने दूसरी यात्री ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी थी, जिससे उसके तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसे कैसे हुए इसको लेकर जानकारी सामने आई है.
ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरो बिस्वजीत साहू ने कहा कि हादसे की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस हादसे का कारण त्रुटि और विशाखापत्तनम-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन द्वारा सिग्नल की 'ओवरशूटिंग' हो सकती है. ओवरशूटिंग का मतलब है कि जब कोई ट्रेन लाल सिग्नल पर रुकने की बजाय आगे बढ़ जाती है. साहू ने कहा कि रेलवे इस हादसे की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: उज्जैन में बोले अमित शाह, '22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन, राहुल गांधी सुन लें'
फंसे डिब्बों को निकाला जा रहा
रेलवे ने कहा कि इस दुर्घटना में मृतकों की अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है, फिलहाल हमने सभी की पहचान कर ली है. हम सभी डिब्बों की जांच करने की प्रक्रिया में हैं. एक बार ऐसा हो जाने पर हम सटीक संख्या पता करने में सक्षम होंगे. हमने 30 घायलों को सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र भेजा है.’ उन्होंने कहा कि वे फंसे और उलझे हुए डिब्बों को अलग करने की प्रक्रिया में हैं और ऐसा होने पर तस्वीर साफ हो जाएगी. विजयनगरम के सरकारी जनरल अस्पताल की अधीक्षक डॉ अनिला सुनंदिनी ने कहा, ‘हमें दुर्घटनास्थल से 32 घायल यात्री मिले हैं और उनमें से कुछ की हालत गंभीर है. इसके अलावा कुछ घायल यात्रियों को दूसरे अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया है.’
मुआवजे का ऐलान
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि सरकार ने पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि सभी घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया गया है. अनुग्रह राशि का भुगतान शुरू हो गया है. दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल के लिए 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल के लिए 50,000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने भी इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को राज्य के मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है.
एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द
आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे पर ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ विश्वजीत साहू ने कहा कि 12 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. 15 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है और 7 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं. हमने यात्रियों के लिए बस की व्यवस्था की है, ताकि उन्हें अपने गतंव्य पर पहुंचने में कोई परेशानी न हो. हमने पटरियों को आंशिक रूप से ठीक कर लिया है. जल्द ही ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आंध्र प्रदेश में कैसे हुआ ट्रेन हादसा? रेलवे ने बताई असल वजह