Tirupati Stampede News: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगदड़ के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 6 श्रद्धालुओं की जान चली गई और 40 लोग घायल हो गए. इस भगदड़ में 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घटना तब हुई जब वार्षिक वैकुंठ एकादशी के लिए दर्शन टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई और काउंटरों पर अचानक भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "तिरुपति में मची भगदड़ से दुखी हूं. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. आंध्र प्रदेश सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर करेगी.
Pained by the stampede in Tirupati, Andhra Pradesh. My thoughts are with those who have lost their near and dear ones. I pray that the injured recover soon. The AP Government is providing all possible assistance to those affected: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 8, 2025
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का बयान
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा, "तिरुमाला श्रीवारी वैकुंठ द्वार के दर्शन के लिए टिकट लेने पहुंचे श्रद्धालुओं की मौत से मैं स्तब्ध हूं। यह दुखद घटना बेहद पीड़ादायक है. मैंने अधिकारियों को तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने यह भी कहा कि घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है. उन्होंने जिला और टीटीडी अधिकारियों से लगातार स्थिति की जानकारी लेते हुए घायलों की सहायता सुनिश्चित करने को कहा.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Tirupati Stampede: तिरुपति मंदिर हादसा, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 6, PM मोदी और CM नायडू ने जताया दुख