लोकसभा चुनाव के साथ ओडिशा और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आज (4 जून) को आने वाले हैं. आंध्र प्रदेश के 5 एग्जिट पोल में NDA तो दो में सत्तारूढ़ YSRCP की सरकार बनती नजर आ रही है. वहीं, ओडिशा में नवीन पटनायक की BJD और भाजपा में बराबरी की टक्कर है. पढ़ें रिजल्ट का लाइव अपडेट...
- एन लोकेश ने मंगलगिरी से 41 हजार वोटों से वाईएसआर कांग्रेस की एम लावण्या को हराया.
- ओडिशा में भाजपा 80 सीटों पर आगे, BJD 48 पर
- पीएम मोदी ने चंद्रबाबू नायडू को फोन पर बात की और जीत पर बधाई भी दी है.
- BJP ने ओडिशा में बहुमत का आंकड़ा किया पार
- टीडीपी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय पर पटाखे फोड़कर मनाया जश्न
- टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि वह 9 जून को अमरावती में चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
- आंध्र प्रदेश में टीडीपी 131 सीटों पर आगे चल रही है, वाईएसआर कांग्रेस केवल 21 सीटों पर बढ़त के साथ पीछे चल रही है.
- BJP ने ओडिशा में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं BJD ने 49 सीटों पर बढ़त बना ली है.
- ओडिशा में BJD 17 और भाजपा 13 सीटों पर आगे चल रही है.
- आंध्र प्रदेश में TDP 26 और भाजपा 1 सीट पर आगे चल रही है.
- आंध्र प्रदेश में TDP 6 सीटों पर आगे चल रही है.
- ओडिशा में BJD 8 सीटों पर आगे चल रही है. भाजपा ने यहां 3 सीटों पर बढ़त बना रखी है.
- आंध्र प्रदेश में पहला रुझान TDP के पक्ष में आया है. वह 3 सीटों पर आगे चल रही है.
- ओडिशा में बीजेडी 6 और बीजेपी 3 सीटों पर आगे चल रही है.
- आंध्र प्रदेश में किसकी सरकार
आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के जगन मोहन रेड्डी 2019 से सत्ता में हैं. बता दें कि जगन मोहन ने पिछली बार 175 में से 151 सीटों पर एकतरफा जीत हासिल की थी. राज्य में भाजपा ने चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और एक्टर पवन कल्याण की जन सेना पार्टी (JSP) के साथ गठबंधन किया है.
- कितनी सीटों पर हुआ चुनाव
इस चुनाव में TDP ने 175 सीटों में से 144 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. जन सेना 21 और भाजपा 10 सीट पर चुनाव लड़ रही है.
- गठबंधन की सरकार
आंध्र प्रदेश में विधानसभा की 175 सीटें हैं. राज्य में जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व में युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) की सरकार है. मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ एक तरफ तेलुगु देशम पार्टी (TDP), जन सेना पार्टी (JSP) और भाजपा गठबंधन है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस है. जगन के लिए पहली चुनौती TDP अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू हैं, जो तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
- ओडिशा में BJP और BJD में कांटे की टक्कर
एग्जिट पोल के मुताबिक, ओडिशा में भाजपा नवीन पटनायक की BJD को कांटे की टक्कर देती नजर आ रही है. इसमें भाजपा और BJD को कुल 147 में से लगभग बराबर सीटें मिलती नजर आ रही हैं. दोनों पार्टियों के 62 से 80 सीटें जीतने का अनुमान जताया गया है. वहीं, कांग्रेस को 5-8 सीटें मिलने का अनुमान है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Assembly Election Result 2024 Live: आंध्र प्रदेश में नायडू सरकार बनना तय, ओडिशा में छा गया कमल