डीएनए हिंदी: खालिस्तान समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' संगठन का मुखिया अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) फरार है. पंजाब पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया है. अमृतपाल की तलाश के लिए हर तरफ पुलिस अलर्ट पर है और जगह-जगह नाकेबंदी कर दी गई है. इस बीच अमृतपाल सिंह के पिता ने सवाल उठाए हैं कि अगर पंजाब पुलिस (Punjab Police) को उसे गिरफ्तार करना ही था तो उस वक्त क्यों नहीं किया जब वह घर पर ही था. अमृतपाल के पिता ने यह भी कहा है कि पंजाब पुलिस ने उनके घर में तलाशी की लेकिन अभी तक कोई अपडेट नहीं दिया है.
अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने अपने घर पर हुई पुलिस की छापेमारी के बारे में बयान दिया है. तरसेम सिंह का कहना है, 'हमें अमृतपाल के बारे में कोई सही जानकारी नहीं है. पुलिस ने 3-4 घंटे तक हमारे घर पर छापेमारी की है लेकिन उसे कुछ भी अवैध नहीं मिला. अगर उनको गिरफ्तार करना ही था तो 8 या साढ़े 8 बजे तक वह घर पर ही था, तब ही गिरफ्तार कर लेते.'
यह भी पढ़ें- भगोड़ा घोषित हुआ अमृतपाल सिंह, पंजाब में इंटरनेट बंद और धारा 144 लागू
#WATCH | Amritsar: We don't have correct info about him (Amritpal Singh). Police conducted searches for 3-4 hours at our house. They didn't find anything illegal...Police should have arrested him when he left from the house...: Tarsem Singh, Father of Amritpal Singh to ANI pic.twitter.com/QACVqh1FkX
— ANI (@ANI) March 18, 2023
पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल
तरसेम सिंह का कहना है कि उनका बेटा युवाओं को नशे से दूर होने में मदद करता है. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यह गलत हो रहा है और उनके बेटे के साथ कुछ भी हो सकता है. आपको बता दें कि शनिवार को जब अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किए जाने की खबरें चर्चा में आईं तो एक वीडियो सामने आया जिसमें अमृतपाल सिंह गाड़ी में बैठकर भाग रहा है और उसके साथी लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे एकजुट हों.
यह भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह कौन है जिसने पंजाब में फिर सुलगाई खालिस्तान और अलगाववाद की आग?
Punjab | Security enhanced across the state as searches continue to nab Khalistani sympathiser ‘Waris Punjab De’ chief Amritpal Singh who is currently on the run.
— ANI (@ANI) March 19, 2023
Visuals from Jalandhar- Moga Road where checking of vehicles being done by police. pic.twitter.com/DMYHeCOoa6
अभी तक अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने में नाकाम रही पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को भगोड़ा घोषित कर दिया है. अमृतपाल के 78 करीबियों को गिरफ्तार किया गया है और उसके गांव के चारों ओर पुलिस ने किलेबंदी कर रखी है. पंजाब में हर तरफ भारी पुलिस बल तैनात है और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. पुलिस जगह-जगह नाकेबंदी करके गाड़ियों की तलाशी भी ले रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अमृतपाल सिंह फरार, पंजाब में हाई अलर्ट, पिता ने पूछा- तब क्यों नहीं गिरफ्तार कर लिया?