डीएनए हिंदी: खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De) का प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को उसके कई साथियों के साथ शनिवार दोपहर पुलिस ने हिरासत में ले लिया. अमृतपाल के गिरफ्तारी के बाद पंजाब में तनाव का माहौल है. इसी के मद्देजनर पंजाब में चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. वहीं पूरी राज्य में इंटरनेट सेवाएं रविवार रात 12 बजे तक बंद कर दी गई हैं. साथ ही कई जगहों पर धारा 144 लागू कर दी गई है.
अमृतपाल सिंह के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, जिसमें से 2 हेट स्पीच से संबंधित मामले भी हैं. बताया जा रहा है कि कि स्वयंभू सिख उपदेशक अमृतपाल को नकोदर के पास हिरासत में ले लिया गया है, लेकिन अबतक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ हो रहे एक्शन के बीच लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर चल रही कई तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें. पुलिस कानून व्यवस्था कायम रख रही है. नागरिकों से नहीं घबराने और फर्जी खबरें एवं नफरत भरे भाषण नहीं फैलाने का अनुरोध है.
ये भी पढ़ें- ISI फंडिंग को बनाया हथियार, खालिस्तानी मूवमेंट को दी रफ्तार, पंजाब को तबाह क्यों करना चाहता है अमृतपाल सिंह?
पूरे पंजाब में कल तक इंटरनेट बंद
गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में रविवार 12 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. जालंधर जिले के मेहातपुर गांव में अमृतपाल के काफिले को पुलिस ने रोका था. उसे पकड़ने के लिए पुलिस की 50 से ज्यादा गाड़ियों को लगाया गया था. 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के कुछ समर्थकों ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो साझा कर दावा किया कि पुलिसकर्मी उनका पीछा कर रहे हैं. एक वीडियो में अमृतपाल एक वाहन में बैठा भी देखा जा सकता है और उसके एक सहयोगी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पुलिसकर्मी 'भाई साहब' (अमृतपाल) के पीछे पड़े हैं.
ये भी पढ़ें- खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, 6 साथी भी हिरासत में, पंजाब में कल तक के लिए इंटरनेट बंद
अमृतपाल के समर्थकों ने पुलिस थाने पर किया था हमला
बता दें कि पिछले महीने अमृतपाल और उसके समर्थक तलवारें और पिस्तौल लहराते हुए अमृतसर शहर के बाहरी इलाके में अजनाला थाने में घुस गए थे. इस दौरान अमृतपाल के एक करीबी को छुड़ाने के लिए उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई थी. इस घटना में एक पुलिस अधीक्षक समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, धारा 144 लागू और इंटरनेट भी बंद