डीएनए हिंदी: खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De) के चीफ अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की तलाश में पुलिस उतराखंड से लेकर नेपाल बॉर्डर तक छापेमारी कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि वह भेष बदलकर नेपाल भाग गया. सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) को धारचूला में भारत-नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट किया गया है. बॉर्डर पर आने-जाने वाले सभी वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है. इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अमृतपाल सिंह का नाम लिए बगैर चेतावनी दी है.
अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े फैसले लेने से नहीं हिचकेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले लोग फरार हैं. केजरीवाल की टिप्पणी अलगाववादी अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के तत्वों के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद आई है. डेरा सचखंड बल्लां में श्री गुरु रविदास बानी अध्ययन केंद्र की आधारशिला रखने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ जालंधर में थे, जहां शनिवार को खालिस्तान समर्थकों पर कार्रवाई शुरू हुई थी.
ये भी पढ़ें- पटियाला में मजे से घूम रहा अमृतपाल, फोन पर बातचीत करते आया नजर, VIDEO वायरल
कड़े फैसले लेने से नहीं हिचकेगी सरकार
केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में जो भी शांति को भंग करने की कोशिश करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में आपने देखा कि कैसे कुछ लोगों ने पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश की. हम किसी भी कीमत पर माहौल खराब नहीं होने देंगे. हमें पंजाब में शांति, कानून और व्यवस्था बनाए रखना होगा.’
केजरीवाल ने कहा कि मान के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य में शांति बनाए रखने के लिए कड़े फैसले लिए हैं. कभी कभी कड़े फैसले लेने पड़ते हैं. लेकिन अगर पंजाब में भगवंत के नेतृत्व वाली हमारी आप सरकार को कड़े फैसले लेने पड़े तो हम ऐसा करने से हिचकेंगे नहीं. उन्होंने कहा, ‘मान साब ने कड़े फैसले लिए, लेकिन एक भी गोली चले बिना और खून बहाए बिना उन्होंने समूचे पंजाब में आज शांति बनाए रखने का काम किया.’
ये भी पढ़ें- पंजाब से भागकर दिल्ली आ गया अमृतपाल? दिल्ली और पंजाब पुलिस की छानबीन जारी
भेष बदलकर घूम रहा अमृतपाल
अमृतपाल सिंह की शनिवार को एक नई सीसीटीवी फुटेज सामने आई, जिसमें वह मजे से फोन पर बातचीत करता नजर आ रहा है. यह वीडियो पटियाला का है. अमृतपाल को एक महिला के घर के पास एक एक्टिवा दी गई थी, जिसके जरिए वह आगे गया था. अमृतपाल सिंह को तलाशने के लिए पुलिस जगह-जगह रेड डाल रही है. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पहले पुलिस से बचने के लिए हरियाणा पहुंचा था, फिर वह उत्तराखंड भाग गया. अमृतपाल को देशभर की पुलिस तलाश रही है. हरिद्वार बार्डर तक पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या नेपाल भाग गया अमृतपाल? बॉर्डर पर तलाशी अभियान तेज, CM केजरीवाल ने दी चेतावनी