दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) के बीच यमुना के पानी का मुद्दा गहराता जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने पड़ोसी राज्य हरियाणा पर यमुना को जहरीला करने का आरोप लगाया है. दिल्ली की सीएम आतिशी ने इसको लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की थी. जिसपर अब चुनाव आयोग ने हरियाणा सरकार से जवाब मांगा है.
दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था. जिसमें दावा किया गया कि यमुना के पानी में अमोनिया (Ammonia) की मात्रा बढ़ गई है. यह सब हरियाणा द्वारा छोड़ा जा रहा फैक्ट्रियों के गंदे पानी कारण हो रहा है.
पानी की आपूर्ति पर पड़ रहा प्रभाव
उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा से राष्ट्रीय राजधानी में आपूर्ति किए जाने वाले पानी में अमोनिया का स्तर अधिक होने के कारण विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान पानी की आपूर्ति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. तीन बड़े ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने की कगार पर हैं.
यह भी पढ़ें- परिवार के साथ संगम में गृहमंत्री अमित शाह ने लगाई डुबकी, बड़े हनुमान मंदिर में भी टेका माथा
चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर हरियाणा सरकार को मंगलवार (28 जनवरी) दोपहर 12 बजे तक तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

CM Atishi
यमुना का पानी हुआ जहरीला... CM आतिशी की शिकायत पर EC ने हरियाणा से मांगा जवाब