सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कभी किसी का डांस तो कभी खतरनाक स्टंट देखने को मिलता है. कुछ वीडियो तो ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखकर लोगों को बेहद हुस्सा आता है, वहीं कुछ वीडियोज ऐसे भी होते हैं जिसे देख लोग हैरान हो जात हैं. कुछ लोग खुद वीडियो बनाते हैं तो कभी-कभी आस-पास के लोग चुपके से वीडियो बनाकर अपलोड कर देते हैं जो बाद में वायरल हो जाता है. हाल ही में एक अतरंगी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो क्सी अस्पताल का है, जहां एक बूढ़ी महिला बैठी हुई नजर आ रही है. वीडियो में नजर आता है कि एक अम्मा बैठी हुई हैं और उन्हें ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ है. लेकिन, अम्मा को बीड़ी इतनी पसंद है कि वो इसके चक्कर में ऑक्सीजन मास्क हटा देती हैं. अम्मा मास्क हटाती हैं और तभी कोई उन्हें बीड़ी पकड़ाता है. अम्मा देखती हैं कि बीड़ी जल रही है कि नहीं और फिर वो उसका कश लगाती हैं लेकिन, वीडियो में दिखाई देती है कि तुरंत कोई उनके हाथ से बीड़ी छीन लेता है.
Amma op🤣🤣😂🤣🤣🤣 pic.twitter.com/yLlOelDUeP
— अधुरे अल्फ़ाज ✍️✍️ (@alfaaj_adhure) March 17, 2025
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @alfaaj_adhure नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'अम्मा OP.' वीडियो को 28 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. अम्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Viral हुआ हैकर अम्मा का Video, ऑक्सीजन मास्क उतार पीने लगी बीड़ी, लोग बोले 'OP दादी'