डीएनए हिंदी: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक बार फिर सीएए का मुद्दा हावी हो सकता है. कोलकाता की नेशनल लाइब्रेरी में प्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया और आईटी इकाई के सदस्यों में गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि पूरे देश में सीएए को लागू किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह बीजेपी की प्रतिबद्धता है और इसे पूरा करने से अब हमें कोई नहीं रोक सकता है. गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश की ममता बनर्जी सरकार  इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रही है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में शाह मंगलवार को कोलकाता में थे. उन्होंने चुनाव तैयारियों के साथ कई अहम मु्द्दों पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की. 

पश्चिम बंगाल में सीएए लागू करने का दिया बयान बेहद अहम माना जा सकता है. गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि सीएए आज भी पार्टी की प्राथमिकता है और लोकसभा चुनाव 2024 में यह अहम मुद्दा रहेगा. इसके अलावा, उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों में जुटने का निर्देश देते हुए कहा कि बीजेपी प्रदेश की 42 में से 35 सीटें जीतने वाली हैं. बंगाल में बीजेपी लगातार अपनी सक्रियता बनाए हुए है और संगठन को भी मजबूत करने में जुटी हुई है. 

यह भी पढ़ें: आर्म्स डीलर से थे रॉबर्ट वाड्रा के करीबी संबंध, ED की चार्जशीट में आया नाम   

बंगाल के लिए बीजेपी ने बड़ा किया अपना लक्ष्य
2019 के लोकसभा चुनाव में, भाजपा ने 18 सीट पर जीत दर्ज की थी. इंडिया गठबंधन को देखते हुए भगवा पार्टी ने प्रदेश में अपनी सक्रियता और बढ़ा दी है और इस चुनाव के लिए प्रदेश में 35 सीटें जीतने का दावा अमित शाह ने किया है. पार्टी की बैठक में उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि लोकसभा चुनाव ही नहीं बल्कि अगली बार होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनाने के उद्देश्य से काम करना है. उन्होंने कहा कि बंगाल में बीजेपी सरकार का मतलब है, 'गौ तस्करी का अंत और सीएए के माध्यम से धार्मिक आधार पर सताये गए लोगों को नागरिकता प्रदान करना.’

ममता बनर्जी पर लगाया गुमराह करने का आरोप 
प्रदेश की ममता बनर्जी सरकार पर शाह ने गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह शरणार्थियों और आम लोगों को गुमराह कर रही हैं कि सीएए कानून लागू होगा या नहीं. मैं सबको बता देना चाहता हूं कि यह कानून लागू होकर रहेगा. बता दें कि टीएमसी, कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल सीएए के विरोध में हैं. इसे लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन भी किया गया है लेकिन बीजेपी ने इस कानून को लागू करना पार्टी की प्राथमिकता बताई है.

यह भी पढ़ें: Deepfake को लेकर एडवाइजरी जारी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बताने होंगे IT नियम  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
amit shah says in west bengal no one can stop implementation of caa ahead lok sabha election 2024 
Short Title
बंगाल में अमित शाह का ऐलान, 'CAA लागू करने से कोई नहीं रोक सकता'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amit Shah
Caption

Amit Shah

Date updated
Date published
Home Title

बंगाल में अमित शाह का ऐलान, 'CAA लागू करने से कोई नहीं रोक सकता'
 

Word Count
473