डीएनए हिंदी: सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की बेंच ने आर्टिकल 370 के खिलाफ दायर की गई याचिका पर सुनवाई की. सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के मोदी सरकार के फैसले को वैध माना है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक और आरक्षण संशोधन विधेयक पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि 'PoK हमारा है और इसे हमसे कोई नहीं छीन सकता. इसके साथ उन्होंने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर भी निशाना साधा है. 

गृहमंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान पर भी खूब हमला बोला. उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है और उसे कोई नहीं छीन सकता. उन्होंने कहा कि  सवाल उठाने वालों को जवाब मिल गया है. जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों को 3 परिवारों ने रोक रखा था और ये लोग धारा 370 को एंजॉय कर रहे थे. शाह ने कहा कि लोकसभा में कहा गया था कि बिल लंबित है और जल्दबाजी में लाया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट न्याय करेगा और हमें इसका इंतजार करना चाहिए. ये सभी स्टैंड न्याय के लिए नहीं बल्कि पीएम मोदी के फैसलों को रोकने के लिए थे. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में 8 डिग्री तो कश्मीर में शून्य से नीचे पहुंचा पारा, यहां गिरेंगे ओले

370 को लेकर विपक्ष पर बरसे अमित शाह 

अमित शाह ने 370 को लेकर कहा कि कहा कि जम्मू-कश्मीर से ज्यादा मुसलमान तो बंगाल और बाकी राज्यों में हैं लेकिन अलगवावाद और आतंकवाद वहीं ही क्यों ज्यादा है. शाह ने कहा कि गलती तो किसी से भी और कितने भी बड़े आदमी से हो सकता है. विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि आप लोग वापस लौट आइए नहीं तो जितने हो उतने भी नहीं बचोगे. गृहमंत्री ने आर्टिकल 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि विपक्ष ने लगतार आरोप लगाए, आज कोर्ट ने हमारे फैसले को सही ठहराया है. कोर्ट ने यह भी माना है कि राष्ट्रपति शासन लगाना भी गलत फैसला नहीं था.  अदालत ने याचिकाकर्ताओं के दावे को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: Cash for Query: सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पहुंचीं महुआ मोइत्रा, एथिक्स कमेटी पर उठाए सवाल

नेहरू पर साधा निशाना 

अमित शाह ने कहा कि SC ने माना कि अनुच्छेद 370 एक अस्थायी प्रावधान था, इसमें कोई शंका नहीं है. अगर अनुच्छेद 370 इतना ही उचित और आवश्यक था तो नेहरू ने इसके आगे अस्थायी शब्द का उपयोग क्यों किया होगा? जो लोग कहते हैं कि अनुच्छेद 370 स्थायी है, वे संविधान सभा की मंशा और संविधान का अपमान कर रहे हैं. आज सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता का यह दावा कि अनुच्छेद 370 को कभी हटाया नहीं जा सकता, पूरी तरह से खारिज कर दिया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
amit shah historic announcement on article 370 sansad winter session 2023
Short Title
'PoK हमारा है और इसे हमसे कोई नहीं छीन सकता', संसद में बोले अमित शाह, नेहरू पर स
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amit Shah News Hindi Today
Caption

Amit Shah News Hindi Today 

Date updated
Date published
Home Title

'PoK हमारा है और इसे हमसे कोई नहीं छीन सकता', संसद में बोले अमित शाह, नेहरू पर साधा निशाना 
 

Word Count
482