Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनाव अलग ही लेवल पर पहुंच गया है. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि उन्हें प्रचार नहीं करने दिया जा रहा है. लोगों के घरों में घुसकर उनकी पार्टी के झंडों को उतारा जा रहा है. वहीं आप की गाड़ियां तोड़ी जा रही हैं. प्रचार सामग्री छीनी जा रही है. अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए दिल्ली में गुंडागर्दी की बात कही और एक्स पर एक के बाद एक कई वीडियो शेयर किये.
'घरों में घुसकर डरा रहे अमित शाह के गुंडे'
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी से जनकपुरी के प्रत्याशी का एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि कैसे बीजेपी के लोग लोगों के घरों में घुसकर आम आदमी पार्टी के झंडे उतार रहे हैं. वीडियो शेयर केजरीवाल ने लिखा, 'अमित शा के गुंडे अब जनता को उनके घरों में घुसकर डरा रह हैं- ये लोकतंत्र है या गुंडाराज?'
केजरीवाल ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक वैन पर लगे आप के पोस्टरों को कुछ लोग उतार रहे हैं. साथ ही वीडियो में केजरीवाल मुर्दाबाद के नारे भी सुने जा सकते हैं. यही नहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि गाड़ी मत तोड़ो. इस वीडियो को इंटरनेट पर और भी लोग शेयर कर रहे हैं. वहीं केजरीवाल ने ये वीडियो शेयर कर लिखा, 'ये देखिए-अमित शाह की गुंडागर्दी.'
यह भी पढ़ें - Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखी चिट्ठी, 'BJP वाले हिंसा भड़का रहे हैं, इन पर एक्शन हो'
ये देखिए - अमित शाह की गुंडागर्दी #amitshahkigundagardi pic.twitter.com/wybV0Ezhzu
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 2, 2025
'कार्यकर्ताओं को भाजपा धमका रही'
आप का आरोप है कि आप के कार्यकर्ताओं को भाजपा धमका रही है. आप के एक्स हैंडिल पर पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें लिखा, 'दिल्ली में AAP कार्यकर्ताओं पर हमला कर उन्हें प्रचार करने से रोक रहे भाजपा के गुंडे, कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात‼️ नई दिल्ली विधानसभा में संसद भवन के नज़दीक आज बीजेपी के गुंडों ने AAP की महिला कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के साथ दिल्ली पुलिस के सामने गुंडागर्दी की. AAP कार्यकर्ताओं के पास प्रचार की इजाजत थी, लेकिन बीजेपी के गुंडों ने अपनी गुंडई जारी रखी. सबसे शर्मनाक बात यह थी कि उस समय वहां दिल्ली पुलिस भी मौजूद थी लेकिन वह बीजेपी के गुंडों को संरक्षण देती रही और केवल तमाशा देखती रही.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

अमित शाह के गुंडे घरों में घुसकर झंडे उतार रहे, गाड़ी तोड़ रहे...दिल्ली में चुनाव के बीच AAP ने लगाया गुंडागर्दी का आरोप