डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमेशा आरोप लगते रहे हैं कि जहां भी यह सत्तारूढ़ है, वहां मुगल और इस्लामी शासकों से जुड़े शहरों के नाम बदल देती है. यूपी में इलाहाबाद और फैजाबाद जैसे शहरों के नाम बदल दिए गए हैं. केंद्र सरकार पर भी मुगलों के इतिहास को मिटाने और उनसे जुड़े शहरों के नाम बदलने के आरोप लगते हैं. यह सवाल जब गृहमंत्री अमित शाह से किया गया कि क्या आप मुगलों से जुड़े शहरों के नामों की पहचान मिटाना चाहते हैं तो उन्होंने कहा नहीं.
समाचार एजेंसी ANI को दिए गए एक इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा, 'मुगलों के योगदान को हम नहीं हटाना चाहते हैं, न किसी को हटाना चाहिए. परंतु इस देश की परंपरा को कोई स्थापित करना चाहता है तो इसमें किसी को क्या आपत्ति हो सकती है. एक भी शहर ऐसा नहीं है जिसका पुराना नाम न हो और बदला है. इसपर बहुत सोच समझकर हमारी सरकारों ने फैसले लिए हैं और हर सरकार का ये विधायी अधिकार है.'
ये भी पढ़ें- झारखंड से श्रीलंका वाया पंजाब: क्यों हो रही अडानी पोर्ट से कोयला लाने के लिए इतनी जद्दोजहद? समझिए पूरा खेल
क्यों बीजेपी लगते हैं नाम बदलने के आरोप?
बीजेपी ने जब इलाहाबाद और फैजाबाद का नाम बदला तो आरोप लगे कि यह सरकार मुगल विरोधी है. आदिकाल से इलाहाबाद का नाम प्रयागराज के तौर पर प्रचलित रहा है, वहीं फैजाबाद का नाम अयोध्या रहा है. अयोध्या, भगवान राम की नगरी है, फैजाबाद जिले का नाम था. बीजेपी सरकार ने फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया. वहीं इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया. इन दोनों शहरों के प्राचीन नाम भी यही थे. अमित शाह ने अपने बयान में यही कहा है.
यह भी पढ़ें- लीथियम होता क्या है? खजाना मिल जाने से कैसे बदलेगी भारत की तकदीर, कहां होता है इस्तेमाल, जानिए सबकुछ
लखनऊ का नाम बदलने की उठ रही है मांग
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम बदलने की मांग हो रही है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद संगम लाल गुप्ता ने हाल ही में अमित शाह से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम बदलकर लखनपुर या लक्ष्मणपुर करने की अपील की है. संगम लाल गुप्ता ने कहा कि त्रेता युग में इस शहर का नाम पहले लखनपुर और लक्ष्मणपुर था, नवाब आसफ-उद-दौला ने इसका नाम लखनऊ रखा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
BJP क्यों बदलती है शहरों के नाम, क्या मुगलों के योगदान से है परेशानी? पढ़ें अमित शाह का जवाब