राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि मैंने अंबेडकर का अपमान नहीं किया. मेरे बयानों तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस झूठ फैला रही है. वह आरक्षण, संविधान और आंबेडकर विरोधी पार्टी है. कांग्रेस सरकारों ने कभी आंबेडकर स्मारक नहीं बनवाया. जबकि बीजेपी सरकारों ने उनसे जुड़े कई स्थलों का विकास किया.
अमित शाह ने कहा, 'वह सपने में भी संविधान निर्माता अंबेडकर का अपमान नहीं कर सकते. शाह ने बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ‘कल से कांग्रेस ने जिस तरह से तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर रखने का प्रयास किया है, वह अत्यंत निंदनीय है. मैं इसकी निंदा करना चाहता हूं.
कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर संविधान के सारे मूल्यों की धज्जियां उड़ा दी. नारी सम्मान को भी वर्षों तक दरकिनार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने न्यायपालिका का हमेशा अपमान किया. सेना के शहीदों का अपमान किया और भारत की भूमि तक को संविधान तोड़कर दूसरे देशों को देने की हिमाकत कांग्रेस के शासन में हुई.
यह भी पढ़ें- कौन हैं उमर खालिद, दिल्ली दंगा केस में 4 साल बाद मिली अंतरिम जमानत, JNU से है खास नाता
उन्होंने कहा कहा कि संसद में कांग्रेस का जब पूरा सत्य उजागर हो गया तो फिर एक बार अपनी पुरानी पद्धति को आजमाते हुए बातों को तोड़-मरोड़कर और सत्य को असत्य के कपड़े पहनाकर समाज में भ्रांति फैलाने का प्रयास किया है. वह उस पार्टी से आते हैं जो सपने में भी बाबा साहेब का अपमान नहीं कर सकते.
अमित शाह ने अंबेडकर पर क्या दिया था बयान?
गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा विषय पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा,'अभी एक फैशन हो गया है- अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर... इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.’
(With PTI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'भ्रम फैला रही कांग्रेस, तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया', अंबेडकर टिप्पणी पर बोले अमित शाह