डीएनए हिंदी: पाकिस्तान (Pakistan) और चीन (China) आतंकवाद के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई वैश्विक समुदाय को नहीं करने देते हैं. अमित शाह ने दोनों देशों का नाम लिए बिना कहा कि कुछ देश बार-बार आतंकवादियों का समर्थन करते हैं और उनकी एजेंसियों ने आतंकवाद को अपनी राज्य नीति बना लिया है.

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद की कोई अन्तर्राष्ट्रीय सीमा नहीं होती है और इसलिए सभी देशों को राजनीति से परे सोचना चाहिए. एक दूसरे के साथ सहयोग करना चाहिए. अमित शाह ने टेरर फंडिंग पर तीसरे 'नो मनी फॉर टेरर' के मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में यह बातें कहीं.

Jammu Kashmir: फारूख अब्दुल्ला बोले- कोई धर्म खराब नहीं, लोग फैला रहे हिंदूओं के खतरे में होने का एजेंडा

'आतंकवाद को अकेले नहीं हरा सकता कोई देश'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि कोई भी देश अकेले आतंकवाद को नहीं हरा सकता और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तेजी से जटिल और व्यापक होते इस खतरे से निपटने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करते रहना होगा.

'कुछ देशों ने आतंकवाद को बनाई राष्ट्रीय नीति'

आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ आयोजित तीसरे 'नो मनी फॉर टेरर' सम्मेलन के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कुछ देश और उनकी एजेंसी ने आतंकवाद को अपनी सरकारी नीति बना लिया है. 

Punjab में बीजेपी में शामिल हुए चार नेताओं को मिली X कैटगरी की सुरक्षा, IB की रिपोर्ट पर गृहमंत्रालय ने लगाई मुहर

अमित शाह ने कहा, 'इन आतंकी पनाहगाहों में बेलगाम गतिविधियों पर रोक लगानी जरूरी है. सभी देशों को अपने भू-राजनीतिक हितों से ऊपर उठना होगा.'

राजनीति से परे एकजुट हो विश्व

अमित शाह ने कहा कि कुछ देश बार-बार आतंकवादियों और आतंकवाद को पनाह देने वालों का समर्थन करते हैं. गृह मंत्री ने कहा, 'मेरा मानना है कि आतंकवाद की कोई अंतरराष्ट्रीय सीमा नहीं होती, इसलिए सभी देशों को राजनीति से परे सोचते हुए एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए.'

'आतंकवाद के खिलाफ हर जगह छिड़े जंग'

युवाओं में कट्टरता को बढ़ावा देने वाले एक संगठन के खिलाफ भारत की कार्रवाई का हवाला देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि हर देश को ऐसे संगठनों की पहचान करनी चाहिए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें आतंकवाद और आतंकवादी समूहों के खिलाफ, हर भौगोलिक क्षेत्र में, हर आभासी क्षेत्र में यह जंग लड़नी है.

5 राज्यों से है आफताब की लव स्टोरी का कनेक्शन, जांच में उलझी दिल्ली पुलिस

नो मनी फॉर टेरर पर जोर दे दुनिया

अमित शाह ने कहा, 'भारत ने इस अनूठी पहल एनएमएफटी (नो मनी फॉर टेरर) को जारी रखने की आवश्यकता को महसूस किया है, ताकि आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने पर निरंतर वैश्विक ध्यान केंद्रित किया जा सके. स्थायी सचिवालय की स्थापना का समय आ गया है.'

अमित शाह ने कहा कि भारत में इसे स्थापित करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद से लड़ने के लिए दृष्टिकोण पांच स्तंभों पर आधारित होना चाहिए, जिसके तहत सभी खुफिया और जांच एजेंसियों के बीच सहयोग, समन्वय और सहभागिता कायम करके व्यापक निगरानी ढांचा तैयार किया जाना चाहिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Amit Shah Comment at Pakistan China No Money for Terror Ministerial Conference
Short Title
राजनीति के लिए आतंकियों का समर्थन करते हैं कुछ देश
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना चाहिए. (तस्वीर-PTI)
Caption

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना चाहिए. (तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

राजनीति के लिए आतंकियों का समर्थन करते हैं कुछ देश, अमित शाह ने बताई चीन-पाकिस्तान की हकीकत