गृह मंत्री अमित शाह की ओर से मुस्लिम आरक्षण को लेकर बड़ा वबयान दिया गया है. उन्होंने इस मुद्दे को लेकर सीधे अंदाज में जवाब दिया कि जब तक बीजेपी के पास एक भी सांसद है, इसे नहीं होने दिया जाएगा. अमित शाह ने ये सारी बातें शनिवार को न्यूज चैनल आजतक के एक प्रोग्राम में कही. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह की ओर से एससी-एसटी और ओबीसी कोटा के मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा गया.
अमित शाह कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना
अमित शाह ने आगे कांग्रेस और विपक्ष को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि 'वो बोलते थे कि संविधान बदल दिया जाएगा, कांग्रेसी नेता तो भी यही कहते हैं कि बीजेपी को 240 सीटी मिली, नहीं तो ये संविधान बदल देते, क्या उनको नहीं पता है कि पिछले 10 वर्ष में हमारी बहुमत की सरकारें रही हैं. हमने आरक्षण के साथ कोई बदलाव नहीं किया.' साथ ही अमित शाह की तरफ से कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टिकरण के तहत एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण को कम करने की बात कही गई.
बीजेपी का जब तक एक भी सांसद है, नहीं होगा मुस्लिम आरक्षण
उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस की ओर से मुस्लिम आरक्षण दिया गया, और इससे एससी-एसटी और ओबीसी के रिजर्वेशन को कम कर दिया गया. ये हमारी तरफ से नहीं हुआ है. ये कांग्रेस की ओर से किया गया है.' साथ ही उन्होंने कहा कि 'संसद में जबतक बीजेपी का एक भी सांसद मौजूद है धर्म के आधार पर हमलोग आरक्षण नहीं होने देंगे, और एससी-एसटी और ओबीसी कोटा को भी नहीं कम होने देंगे.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अमित शाह का मुस्लिम आरक्षण पर बड़ा बयान, बोले- जब तक बीजेपी का एक भी सांसद है, इसे नहीं होने देंगे