डीएनए हिंदी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) असम दौरे पर हैं. असम में उन्होंने एक के बाद ए कांग्रेस पर जमकर हमले बोले. अमित शाह ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस के 70 वर्ष के राज ने पूर्वोत्तर भारत को हिंसा और अराजकता की ओर धकेल दिया था लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार ने इसे मुख्यधारा से जोड़ दिया है.
अमित शाह ने कहा, 'नरेंद्र मोदी सरकार ने नॉर्थ ईस्ट में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए और यहां के विकास के लिए लाखों-करोड़ों रुपये खर्च किए हैं. कांग्रेस पार्टी ने नॉर्थ ईस्ट का पूरा ताना-बाना बिखेरने का काम किया है.'
New Kashmir: बारामूला में अमित शाह की सफल रैली क्या दिखा रही है बदलते कश्मीर की तस्वीर?
'असम की गलियां सूनी हैं, इंदिरा गांधी खूनी हैं'
अपने आंदोलन के दिनों को याद करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'मैं यहां विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में आया था तब हमें असम के पूर्व मुख्यमंत्री हितेश्वर सैकिया ने बहुत मारा था. हम नारे लगाते थे असम की गलियां सूनी है इंदिरा गांधी खूनी है. उस वक्त कल्पना नहीं थी कि भाजपा अपने बूते पर 2 बार जीतकर यहां सरकार बनाएगी.'
#WATCH मैं यहां विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में आया था तब हमें हितेश्वर सैकिया (असम के पूर्व CM) ने बहुत मारा था... हम नारे लगाते थे असम की गलियां सूनी है इंदिरा गांधी खूनी है। उस वक्त कल्पना नहीं थी कि भाजपा अपने बूते पर 2 बार जीतकर यहां सरकार बनाएगी: गृह मंत्री अमित शाह, असम pic.twitter.com/h3NucMMuuB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2022
'पाकिस्तान के साथ नहीं करेंगे बात, कश्मीर से आतंकवाद करेंगे खत्म,' बारामूला में गरजे अमित शाह
'कांग्रेस सरकार में हत्यारों के सैकड़ों बने थे ग्रुप'
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस सरकार में नॉर्थ ईस्ट में सैकड़ों हत्यारे ग्रुप बन चुके थे, जो पूरे देश के खिलाफ काम करते थे. मोदी यहां के विकास के लिए घोषणा की कि अष्टलक्ष्मी के हर राज्य में एयरपोर्ट होगा, ट्रेन कनेक्टिविटी होगी. आज नॉर्थ ईस्ट का बोगीबील ब्रिज दुनिया भर के इंजीनियर देखने आते हैं. मोदी देश के एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो प्रधानमंत्री बनने के बाद 40 बार नॉर्थ ईस्ट का दौरा किया है और उसका तेज गति से विकास कर रहे हैं.'
BJP नेता संगीत सोम की अपील- हथियार उठा लें राजपूत, तभी रुकेंगी 'सिर तन से जुदा' की धमकियां
'बीजेपी राज में स्थापित हुई शांति'
अमित शाह ने यहां पार्टी के नए कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद दावा किया कि बीजेपी शासन के दौरान असम और पूर्वोत्तर क्षेत्र शांति व विकास के पथ पर आगे बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने 9,000 लोगों से हथियार डलवाकर असम में शांति स्थापित की है.
बीजेपी ने पूर्वोत्तर के लिए बढ़ाया बजट
भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए बजट को तिगुना कर दिया है, जिससे सभी क्षेत्रों में ढांचागत विकास हुआ है. उन्होंने दावा किया कि आजादी के बाद, सत्तर साल के कांग्रेस शासन ने पूर्वोत्तर को हिंसा और अराजकता की ओर धकेल दिया था लेकिन पिछले आठ वर्षों के दौरान मोदी के नेतृत्व ने इस क्षेत्र को मुख्यधारा से जोड़ने में मदद की है.
J&K: PDP-NC के गढ़ में अमित शाह की रैलियां, भाजपा के प्लान से महबूबा चिंतित
अमित शाह ने पार्टी के नए कार्यालय का जिक्र करते हुए कहा, 'बीजेपी कार्यालय केवल ईंट-पत्थर की इमारत नहीं हैं, बल्कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं के समर्पण, भावना, प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत को दर्शाती है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अमित शाह ने बताया- हम लगाते थे नारे- असम की गलियां सूनी हैं, इंदिरा गांधी खूनी है