डीएनए हिंदी: उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Murder Case) के चलते देश में गुस्सा बढ़ रहा है. ऐसे में समाज के जिम्मेदार लोगों के मन में यह डर भी है कि इससे देश में हिंदू मुस्लिम वर्ग के बीच वैमनस्य फैल सकता है. इस बीच अब एक  राहत की खबर जम्मू-कश्मीर से आई है जहां एक हिंदू लड़की की शादी में मुस्लिम समाज के लोगों ने सहयोग किया है.

श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांदरबल से ऊपरी हिस्से में स्थित लार में मीनू कुमारी नाम की लड़की की शादी के जश्न का माहौल था जिसके पिता पंडित मोहन लाल का काफी समय पहले देहांत हो गया था. ऐसे में इस अनाथ बच्ची की शादी में गांव का शायद ही कोई ऐसा मुस्लिम घर था, जो शादी में शरीक नहीं था. यहां के मुस्लिम लोगों ने मीनू की शादी में बारातियों के लिए स्वागत से लेकर उनके खाने पीने और जश्न का इंतजाम किया था.  

यह बारात बड़गाम से गोपाल जी बारात लेकर आया था. दूल्हा जैसे ही बारात लेकर पहुंचा तो सिर्फ दुल्हन के स्वजनों ने ही नहीं बल्कि उसके पड़ोसियों ने भी जो कि मुस्लिम हैं.उन्होंने दूल्हे का हार पहनाकर स्वागत किया. सभी मेहमानों के लिए एक ही रसोई में खाना पकाया था.

लोगों का कहना है कि हमारा सिर्फ मजहब अलग है लेकिन हम सभी आपस में एक ही हैं. यही कश्मीरियत है. चार दिन से यहां शादी का समारोह चल रहा है. मेहंदी की रात हो या देवगान, सारे मुस्लिम उसमें शामिल हुए हैं. बारात का स्वागत करने से लेकर शादी के सभी प्रबंधों में उन्होंने ही आगे रहकर सारी जिम्मेदारी निभाई है. मुस्लिम औरतों ने दुल्हन को तैयार करने से लेकर मायके की तरफ से होने वाली हर रस्म को बखूबी निभाई है जो कि देश में सौहार्द की मिसाल को दर्शाता है.

इस शादी को लेकर गांव के एक बुजुर्ग ने कहा कि मीनू कुमारी हमारी बेटी है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किसी पंडित की बेटी है, बस हमारे लिए यही मायने रखता है कि वह हमारी बेटी है, हमारे गांव की बेटी है. उसे नहीं लगना चाहिए कि उसका बाप नहीं है. उसके जो रिश्तेदार बाहर से आए हैं, उन्हें भी यह महसूस नहीं होना चाहिए कि मीनू और उसका परिवार यहां किसी मुश्किल में है. यह शादी हमारा घर में है. 

Jayant Chaudhary बोले- योगी-मोदी के चक्कर में पड़े तो ये तुम्हारी शादी नहीं होने देंगे

जम्मू-कश्मीर से यह खबर ऐसे वक्त में आई है जब देश में हिंदू मुस्लिम एकता के बीच कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब करने के प्रयास कर रहे हैं. यह सौहार्द की खबर उन सभी लोगों का करारा जवाब है कि देश की गंगाजमुनी तहजीब को चंद लोग नुकसान नहीं पहुंचा सकते हैं. 

Udaipur Murder: कल जयपुर रहेगा बंद! 3 जुलाई को बड़े प्रदर्शन की तैयारी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Amidst the Udaipur massacre news harmony came from Kashmir muslims cooperated in the marriage of hindu girl
Short Title
Udaipur Case के बीच कश्मीर से आई सौहार्दपूर्ण खबर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jammu-Kashmir: Amidst the Udaipur massacre, news of harmony came from Kashmir, Muslims cooperated in the marriage of a Hindu girl.
Date updated
Date published
Home Title

Udaipur Case के बीच कश्मीर से आई सौहार्दपूर्ण खबर, हिंदू लड़की की शादी में मुस्लिमों ने किया सहयोग