महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम के बीच राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो ट्विटर पर बहुत देर तक ट्रेंड भी करता रहा. वायरल वीडियो में राहुल गांधी दिल्ली के प्रदूषण पर बात कर रहे हैं. वे बीते शुक्रवार दिल्ली के इंडिया गेट पहुंचे और लोगों से दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर बात की. 

एक तरफ महाराष्ट्र में मिली हार के बाद ट्रोलर्स राहुल गांधी के तरह-तरह के मीम्स बना रहे हैं. वहीं दिल्ली प्रदूषण पर राहुल गांधी की बातचीत चर्चा का विषय बन गई है. लोग राहुल गांधी की वाहवाही कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह अकेले ही इस मुद्दे को उठा रहे हैं, जबकि किसी और को इसकी परवाह नहीं है. लोग सचमुच जहर की सांस ले रहे हैं. और अगर आप इससे बचने के लिए अपने घरों में भी बंद रहेंगे तो निर्मला 18 प्रतिशत टैक्स लगा देंगी एयर प्यूरीफायर खरीदने पर. 

वायरल वीडियो में क्या कह रहे हैं राहुल गांधी?
दिल्ली प्रदूषण पर बातचीत के इस वीडियो को राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर बीते शुक्रवार पोस्ट किया था. वायरल वीडियो में वे दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर बात कर रहे हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा- उत्तर भारत में वायु प्रदूषण एक राष्ट्रीय आपातकाल है. एक सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट जो हमारे बच्चों का भविष्य छीन रहा है और बुजुर्गों का दम घोंट रहा है, और एक पर्यावरणीय और आर्थिक आपदा जो अनगिनत लोगों की ज़िंदगी बर्बाद कर रही है, उसके रूप में सामने आ रहा है. 

'सबसे गरीब सबसे ज्यादा पीड़ित'
हमारे बीच सबसे गरीब लोग सबसे ज़्यादा पीड़ित हैं, जो अपने आस-पास की जहरीली हवा से बच नहीं पाते. परिवार स्वच्छ हवा के लिए तरस रहे हैं, बच्चे बीमार पड़ रहे हैं और लाखों लोगों की ज़िंदगी खत्म हो रही है. पर्यटन घट रहा है और हमारी वैश्विक प्रतिष्ठा गिर रही है. प्रदूषण का बादल सैकड़ों किलोमीटर तक फैला हुआ है. इसे साफ करने के लिए सरकारों, कंपनियों, विशेषज्ञों और नागरिकों की ओर से बड़े बदलाव और निर्णायक कार्रवाई की ज़रूरत होगी. हमें सामूहिक राष्ट्रीय प्रतिक्रिया की ज़रूरत है, न कि राजनीतिक दोषारोपण की. कुछ दिनों में संसद की बैठक होने वाली है, तो सांसदों को हमारी जलती आंखों और गले में खराश से संकट की याद आ जाएगी. यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम एक साथ आएं और चर्चा करें कि भारत इस संकट को हमेशा के लिए कैसे खत्म कर सकता है.


यह भी पढ़ें - BIGG Boss का कंटेस्टेंट, 56 लाख फॉलोअर, चुनाव लड़ा तो एक्टर को NOTA ने भी पीटा, 155 वोट के साथ जमानत भी नहीं बची


क्या हैं झारखंड और महाराष्ट्र के परिणाम?
झारखंड में हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन को शानदार सफलता मिली है. JMM+ ने 57 सीटों पर बढ़त बनाई तो बीजेपी+ 23 सीटों पर  आगे है. एक सीट पर जयराम महतो को निर्णायक बढ़त मिली है. वहीं, महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत दिख रही है. इन परिणामाों के बीच राहुल गांधी की प्रदूषण पर बातचीत ने लोगों का दिल जीत लिया है. लोग उनकी वाहवाही कर रहे हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Amid the Maharashtra Jharkhand election results this video of Rahul Gandhi on pollution is going viral why is he getting applause
Short Title
महाराष्ट्र-झारखंड इलेक्शन रिजल्ट के बीच Rahul Gandhi का वीडियो वायरल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
राहुल
Date updated
Date published
Home Title

महाराष्ट्र-झारखंड इलेक्शन रिजल्ट के बीच Rahul Gandhi का प्रदूषण पर ये वीडियो हो रहा वायरल, क्यो हो रही वाहवाही

Word Count
595
Author Type
Author