जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर पिछले कुछ दिनों से तनाव लगातार गहराता जा रहा है. सीमा पार से हो रही गोलाबारी और हालिया ड्रोन-मिसाइल हमलों ने स्थिति को और संवेदनशील बना दिया है. बीते गुरुवार रात पाकिस्तान की ओर से जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई, जिसे भारतीय सेना ने मुस्तैदी से नाकाम कर दिया. इस बीच, आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले के एक वीर जवान, नाइक मुरली नाइक ने आतंकवाद विरोधी अभियान में शहादत दी. उनकी कुर्बानी ने देशवासियों को गर्व और पीड़ा दोनों से भर दिया है. 

भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया

पाकिस्तान की ओर से बीती रात की गई हमले की साजिश को भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.  ड्रोन और मिसाइलों के माध्यम से जम्मू, पठानकोट और उधमपुर जैसे संवेदनशील सैन्य क्षेत्रों को निशाना बनाने का प्रयास किया गया था. हालांकि, भारतीय रक्षा प्रणाली की सतर्कता और सटीकता के चलते सभी हथियारों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया. 


यह भी पढ़ें: India Pakistan War: पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला ने दिखाई औकात, 'अपनी बंदूकें खामोश कर लो, नहीं तो...'


नाइक मुरली नाइक शहीद हो गए

इससे पहले भी उत्तरी और पश्चिमी भारत के करीब 15 क्षेत्रों में ऐसी ही कोशिशों को सेना ने विफल किया था. लगातार हो रही इन घटनाओं से दोनों देशों के बीच तनाव का स्तर काफी बढ़ गया है. इस बीच, नियंत्रण रेखा पर हुई ताजा गोलीबारी में भारतीय सेना के बहादुर जवान नाइक मुरली नाइक शहीद हो गए. वे आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले के कल्ली थांडा गांव के निवासी थे और आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शामिल थे.  उनकी शहादत को पूरा देश नमन कर रहा है. रक्षा मंत्रालय ने उनके बलिदान को वीरता का प्रतीक बताया है और परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
amid india pakistan war andhra pradesh soldier murali naik martyred in cross border shelling at loc operation sindoor
Short Title
पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के एक और जवान, LoC पर लगातार गोलीबारी स
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Murali Naik
Caption

Murali Naik

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के एक और जवान, LoC पर लगातार गोलीबारी से बिगड़ा माहौल

Word Count
328
Author Type
Author