India Pakistan Tensions: भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव और हालिया सीजफायर उल्लंघन की पृष्ठभूमि में शनिवार को केंद्र सरकार ने एक अहम और उच्चस्तरीय बैठक बुलाई. केंद्रीय गृह मंत्रालय की इस वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग की अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने की. इस बैठक में पाकिस्तान सीमा से सटे राज्यों, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के मुख्य सचिवों के अलावा खुफिया ब्यूरो (IB) के निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध हलचल
इस बैठक का आयोजन ऐसे समय में किया गया है जब विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि पाकिस्तान की ओर से हाल ही में सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्टों के अनुसार, सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध हलचलें देखी गई हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में सीमा पर मौजूदा हालात, आंतरिक सुरक्षा, आतंकवादी घुसपैठ की आशंका, और नागरिकों की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा हुई. अधिकारियों को सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने, स्थानीय प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय बनाने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.
संवेदनशील क्षेत्रों में चौकसी बनी रहे
गृह मंत्रालय ने राज्यों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि संवेदनशील क्षेत्रों में चौकसी बनी रहे और खुफिया तंत्र को और मजबूत किया जाए. यह भी बताया जा रहा है कि बैठक की कार्यवाही पूरी तरह गोपनीय रखी गई है और भविष्य में ऐसी और समीक्षात्मक बैठकें हो सकती हैं. इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य भारत की आंतरिक सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाना और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए रणनीति तैयार करना है.
(With PTI Input)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

भारत-पाक तनाव के बीच गृह मंत्रालय की हाई-लेवल मीटिंग, राज्यों के मुख्य सचिव और IB प्रमुख शामिल