Amethi News: मंगलवार को गौरीगंज में एक अजीब घटना हुई जब पुलिस को देखकर चार संदिग्ध (Suspicious) लोग अपनी कार छोड़ तालाब में कूद गए. ये लोग बकरी चोर निकले, जिन्हें पुलिस ने काफी मेहनत के बाद पकड़ा. एसओजी प्रभारी (Special Operation Group Incharge) अनूप सिंह अपनी टीम के साथ जामो रोड पर Patrolling कर रहे थे. आगे एक कार में चार लोग बैठे थे, जो पुलिस को देखते ही गाड़ी रोककर गौरीगंज के तालाब में कूद गए. पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और उनका पीछा किया.
पुलिस और चोरों का खेल
चारों ने पुलिस को काफी थकाया. एक आरोपी तालाब में दो घंटे तक छिपा रहा, जबकि दूसरे ने भागने की कोशिश की. पुलिस को उन्हें पकड़ने में करीब तीन घंटे लगे. भागते हुए आरोपियों को पकड़ने के दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
कौन थे ये लोग?
पकड़े गए चारों आरोपी प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं. पूछताछ में पता चला कि ये सभी बकरी चोर हैं. साथ ही इन्होंने कई घटनाओं में शामिल होने की बात मानी है. उनकी पहचान शकील कुरैशी उर्फ मोनू, शाहिद उर्फ पिंकू, शमीम उर्फ नन्कुल्ले और भिंडी बेरिया के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें- करतार सिंह तंवर की विधानसभा सदस्यता खत्म, दिल्ली के छतरपुर से थे AAP के विधायक
तीन घंटे की मेहनत
इस पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस को तीन घंटे लगे थे. इस बीच बड़ी संख्या में लोग जमा होकर तमाशा देखते रहें. आखिरकार पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को गौरीगंज कोतवाली (Police Station) ले जाकर आगे की कार्रवाई शुरू की.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बकरी चोरों ने SOG टीम को देखकर तालाब में मारी छलांग, 2 घंटे तक पानी में छुपे रहे चोर