अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप लगातार बड़े फ़ैसले ले रहे हैं. इन्हीं बड़े फ़ैसलों में अलग-अलग देशों के ऊपर टैरिफ़ लगाना भी है. उन्होंने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी. उनकी तरफ से आज यानी बुधवार को इसे अमल में लाया जा रहा है. इसका असर दुनिया के ज्यादातर देशों में देखने को मिलेगा. भारत भी इस टैरिफ वार की जद में है. भारत में इसका दीर्घकालीन प्रभाव कैसा रहेगा ये तो आने वाला समय बताएगा. लेकिन भारतीय शेयर बाजार पर इसका रंग अभी से देखने को मिलने लगा है. 

भारत में इसका असर?
आपको बताते चलें कि मंगलवार को सेंसेक्स में गिरावट दर्ज की गई है. ये 1400 अंकों तक नीचे आ गिरा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के तहत आने वाले निफ्टी में 353 अंकों का डाउन देखने को मिला. वहीं सरकार की ओर से इसके बचाव के लिए खास रणनीति बनाई गई है. भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से इस खास रणनीति को लेकर ऐलान करेगा. तीन अप्रैल को इसकी घोषणा की जा सकती है. ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर व्हाइट हाउस की ओर से मंगलवार को एक स्टेटमेंट जारी किया जा रहा है. इसमें जिक्र किया गया है कि प्रेसिडेंट ट्रंप की ओर से लाए गाए टैरिफ नीति को उम्मीद से पहले ही अमलीज़ामा पहनाया जा रहा है. 

ट्रंप प्रशासन आज से लागू करेगा टैरिफ 
ट्रंप प्रशासन की ओर से जारी किए गए एलान के मुताबिक अमेरिका बाकी के देशों के साथ पारस्परिक शुल्क लगाएगा. जानकारों के मुताबिक़ इस टैरिफ़ शुल्क के लगाने से अमेरिका को फायदा होगा. खासकर रेवेन्यू के स्तर पार बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है. साथ ही सामरिक दृष्टिकोण से भी ये बेहद अहम है. इससे अमेरिका दूसरे देशों पर दवाब बना सकता है, और कई मुद्दों पर अपनी बात मनवा सकता है. डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ के संदर्भ में कुछ दिनों पहले ही एक स्टेटमेंट भी दिया था. इसमें उन्होंने कहा था कि ‘मेरे सुनने में आया है कि भारत अपने टैरिफ को कम करने वाला है. मेरा प्रश्न ये है कि इसे पहले क्यों नहीं कम किया गया. कई सारे देश अपना टैरिफ कम कर रहे हैं. ईयू की ओर से भी कारों को लेकर ढाई फ़ीसदी की कमी की गई है.’

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
American president Donald trump is going to implement its retaliatory tariffs across the world known as its impact on India
Short Title
Trump Tariff: आज से टैरिफ लागू करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, इस बड़े देश को होगा फायदा,
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Donald Trump
Caption

डोनाल्ड ट्रंप ने लिया बड़ा एक्शन 

Date updated
Date published
Home Title

Trump Tariff: आज से टैरिफ लागू करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, इस बड़े देश को होगा फायदा, जानें भारत पर कैसा होगा इसका असर

Word Count
391
Author Type
Author