डीएनए हिंदी: 30 जून 2022 से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होने वाली है. पुलिस प्रशासन इस यात्रा को लेकर चाक चौबंद है और यात्रियों के लिए खास निर्देश जारी कर दिए गए. इनके मुताबिक कुछ ऐसी जानकारी है जो यात्रियों को जमा करवानी ही होगी. अगर ऐसा नहीं किया जाता तो हो सकता है कि उन्हें यात्रा की इजाजत न मिले.
केंद्र सरकार और प्रशासन की तरफ से जारी किए निर्देशों में कहा गया है कि जो यात्री अमरनाथ यात्रा पर जाना चाहते हैं उनक पास आधार कार्ड होना चाहिए. बता दें कि अमरनाथ यात्रा दो साल बाद शुरू हुई है और यह 30 जून से 11 अगस्त के बीच चलेगी. जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने हाल में यात्रा से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की थी.
यह भी पढ़ें: Where is Nupur Sharma: पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी और विवाद के बाद अब कहां हैं नूपुर शर्मा
Amarnath Yatra 2022: Statement Issued By Government
1- सभी काम निर्धारित समय पर पूरे हो जाने चाहिए.
2- इस यात्रा की सुरक्षा के लिए अधिकारियों को टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना होगा.
3- अधिकारियों को समय पर सुरक्षा इंतजामों की जांच करनी होगी.
4- ट्रांसपोर्टेशन, रहने की जगह, साफ-सफाई, बिजली, पानी, सेहत, दुकानें और खाना उपलब्ध करवाया जाएगा.
अमरनाथ यात्रा से पहले आतंकी हमले का खतरा था. श्रीनगर के बेमिना इलाके में सेना के जवानों ने लश्कर-ए-तैय्यबा के दो आतंकियों को मार गिराया था.
यह भी पढ़ें: लाल नहीं पीले रंग का ही होगा आज का चांद पर दिखेगा इतना बड़ा, जानिए क्यों मिला यह नाम?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Amarnath Yatra 2022: 30 जून से शुरू होगी यात्रा, श्रद्धालुओं को देनी होगी यह जानकारी...नहीं तो