डीएनए हिंदी: अमरनाथ में बादल फटने (Amarnath Cloud Burst) के वजह से अबतक 16 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. बादल फटने के वजह से अभी तक 40 लोगों का कोई सुराग नहीं मिला है. अमरनाथ यात्रा मार्ग पर हुए नुकसान को देखते हुए पहलगाम और बालटाल दोनों ही जगहों से यात्रा आज के लिए स्थगित कर दी गई है. इस समय अमरनाथ यात्रा मार्ग पर तैनात भारतीय सेना सहित अन्य सुरक्षा एजेंसिया पूरी तरह से श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटी हुई हैं. शुक्रवार को अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह बाल-बाल बच गए.

हेलीकॉप्टर से अमरनाथ पहुंचे राजा सिंह और उनके परिवार के सदस्यों ने मौसम बिगड़ने से पहले पहाड़ियों से उतरने के लिए खच्चरों का इस्तेमाल करने का फैसला किया. राजा सिंह ने शुक्रवार रात मीडिया से कहा, "हमने महसूस किया कि मौसम अचानक बदल गया है और बिगड़ गया है. उन परिस्थितियों में हेलिकॉप्टर सेवा भी रद्द कर दी जाती. इसलिए हमने खच्चरों का उपयोग करके पहाड़ियों पर से उतरने का फैसला किया. मैंने पहाड़ियों से करीब एक किलोमीटर नीचे बादल फटते देखा. कई तंबू बाढ़ में बह गए."

पढ़ें- Amarnath के अलावा भी कई तीर्थ स्थलों पर हो चुके हैं हादसे, Kedarnath समेत ये 5 हैं सबसे बड़ी त्रासदी

चूंकि भाजपा विधायक राजा सिंह को विशेष सुरक्षा मिली हुई थी, इसलिए सेना ने परिवार को श्रीनगर पहुंचाने में मदद की. उन्होंने कहा कि तेलंगाना सहित विभिन्न राज्यों के लोग वहां फंसे हुए हैं. टी राजा सिंह के अनुसार, शुक्रवार को दर्शन के लिए अमरनाथ गुफा में हजारों श्रद्धालु मौजूद थे. उन्होंने कहा, "पहाड़ियों से पानी बह रहा था और कुछ तंबुओं में घुस गया. मेरा अनुमान है कि बाढ़ में कम से कम 50 लोग बह गए. अमरनाथ गुफा में सेना बहुत अच्छा काम कर रही थी. लेकिन, वे इस तरह की परिस्थितियों में असहाय थे और अंधेरा भी था." 

पढ़ें- Amarnath Cloudburst: हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किए जा रहे तीर्थयात्री, जानिए कैसे हैं अमरनाथ के हालात

अबतक 15 हजार को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के बाद से अबतक 15,000 तीर्थयात्रियों को निचले आधार शिविर पंजतरणी स्थानांतरित कर दिया गया है.ITBP प्रवक्ता ने बताया कि आईटीबीपी ने पवित्र गुफा के निचले हिस्से से पंजतरणी तक जाने वाले मार्ग में लगे दलों की संख्या भी बढ़ा दी है. BSF के एक प्रवक्ता ने कहा कि अर्धसैनिक बल के डॉक्टर और चिकित्सा कर्मियों ने बाढ़ में गंभीर रूप से घायल नौ मरीजों का इलाज किया. उन्होंने कहा, "उन्हें कम ऊंचाई वाले नीलग्राथ आधार शिविर पहुंचाया गया है."

इनपुट- PTI/भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Amarnath Cloudburst BJP MLA Raja Singh escapes narrowly
Short Title
Amarnath Cloud Burst: बाल-बाल बचा भाजपा का यह बड़ा नेता, बताया आंखों देखा मंजर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अमरनाथ में बादल फटा
Caption

अमरनाथ में बादल फटा

Date updated
Date published
Home Title

Amarnath Cloud Burst: बाल-बाल बचा भाजपा का यह बड़ा नेता, बताया आंखों देखा मंजर