डीएनए हिंदी: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विक्रम अपने बयान की वजह से एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. अब बजरंग दल के लोगों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और गिरफ्तारी की मांग की है. इतिहास के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विक्रम ने सोशल मीडिया पर की गई है एक पोस्ट में यह कहा है कि अगर आज भगवान राम होते तो हत्या के आरोप में उन्हें जेल भेज देते. डॉ. विक्रम ने यह भी कहा है कि वह भगवान श्रीकृष्ण को महिलाओं के साथ सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप में उनको जेल भेज भेजते.
डॉ विक्रम के खिलाफ प्रयागराज के कर्नलगंज पुलिस थाने में विक्रम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. इससे पहले भी डॉ. विक्रम अपनी विवादित टिप्पणी की वजह से चर्चा में आ चुके हैं. उनके खिलाफ उस वक्त भी छात्रों ने प्रदर्शन किया था. इस बार शिकायत के बाद पुलिस ने डॉ. विक्रम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है. बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने डॉ. विक्रम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में खराब हुई हवा, AQI 300 के पार, जानें कैसा होगा हाल
क्या है पूरा मामला?
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हिस्ट्री डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विक्रम ने एक्स पर एक पोस्ट की है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'अगर आज प्रभु श्री राम होते तो मैं ऋषि शंभूक की वध करने के आरोप में उनके खिलाफ IPC की धारा 302 की कार्यवाही करता और जेल भेज देता. अगर आज श्रीकृष्ण होते तो महिलाओं के साथ सेक्शुअल हैरसमेंट के केस में मैं उन्हें जेल भेज देता.'
यह भी पढ़ें- जिस फ्लाइट से पाकिस्तान लौटे नवाज शरीफ उसी में हो गई चोरी, हो गया हंगामा
कर्नलगंज थाने के इंस्पेक्टर गोविंद यादव ने बताया है कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, इस बारे में डॉ. विक्रम का कहना है कि उन्होंने जो कुछ किताबों में पढ़ा उसी के आधार पर पोस्ट लिखी. इससे पहले वह ज्योतिबा फुले को राष्ट्रपिता कहने की बात करके भी विवादों में आ चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
AU के प्रोफेसर बोले, 'मैं होता तो भगवान राम और कृष्ण को जेल भेज देता'