डीएनए हिंदी: एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर तथाकथित विवादित बयान को लेकर पूरे देश में तनाव बढ़ता जा रहा है और इसके चलते वैश्विक स्तर पर इस्लामिक देश मोदी सरकार के खिलाफ बयान दे रही हैं. इस बिगड़ते माहौल के बीच आतंकी संगठन अल-कायदा (Al Qaeda) ने भारत में आतंकी हमले करने का ऐलान कर दिया है जिसके बाद महाराष्ट्र समेत पूरे देश में सुरक्षाव्यवस्था के मुद्दे पर हाई अलर्ट की स्थिति है.
अल-कायदा द्वारा दपैगंबर मोहम्मद के अपमान का बदला लेने के लिए देश के कई शहरों में आत्मघाती बम विस्फोटों की चेतावनी दी गई है. इसके साथ Al Qaeda ने भारत में मौत का तांडव करने का भी दावा किया है. ऐसे में किसी भी हमले से निपटने को लेकर केंद्र और राज्य सरकरों ने कमर कस ली है. केंद्र एवं सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं जिसमें महाराष्ट्र सरकार भी शामिल हैं. अलकायदा को लेकर महाराष्ट्र हाई अलर्ट पर है.
मुंबई में आतंकी साजिश का अलर्ट
दरअसल, मुंबई समेत महाराष्ट्र के कुछ ठिकानों को लेकर साजिश का अलर्ट जारी हुआ है. कानपुर की तर्ज पर कुछ असामाजिक तत्व पत्थरबाजी वाली साजिश को अंजाम दे सकते हैं और इसे गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र सरकार ने पत्थर-बॉटल से हमलों का अंदेशा होने पर फैसला लिया है कि संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. इसे लेकर जल्द ही गृह मंत्रालय बैठक करेगा, जिसमें राज्य के आला पुलिस अधिकारी और मंत्रालय के सचिव भी शामिल होंगे.
Al Qaeda की धमकी पर हाई अलर्ट
आपको बता दें कि AQIS ने 6 जून को एक धमकी भरा पत्र जारी किया था जिसमें कहा गया है कि वह, 'पैगंबर के सम्मान के लिए लड़ने' के लिए दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में आत्मघाती हमले शुरू करेगा. इस धमकी के बाद से सभी राज्य हाई अलर्ट पर हैं.
अल कायदा के पत्र में कहा गया है कि भगवा आतंकवादियों को अब दिल्ली, बॉम्बे, यूपी और गुजरात में अपने अंत का इंतजार करना चाहिए. ऐसा पहली बार देखने को मिला है, जब अलकायदा ने विशिष्ट शहरों का नाम लेकर धमकी जारी की है.
Ladakh Issue: अमेरिकी जनरल ने चेताया, लद्दाख के पास चीन की सैन्य गतिविधियां खतरनाक
एक्शन में केंद्रीय एजेंसियां
गौरतलब है कि केंद्रीय एजेंसियों ने धमकी भरे पत्र का सत्यापन करने के बाद सभी संबंधित राज्य पुलिस बलों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है. पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के बाद कई आतंकी संगठनों ने धमकी भरे पत्र जारी किए हैं. इसे लेकर बड़े पैमाने पर आक्रोश देखने को मिल रहा है.
मॉनसून से पहले किसानों को Modi Govt का बड़ा तोहफा, 17 फसलों का बढ़ा MSP
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अल-कायदा की धमकी के बाद Maharashtra में हाई अलर्ट, ड्रोन से होगी चप्पे-चप्पे की निगरानी