डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कई जिलों में हुई हिंसा का मामला बढ़ता देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. वहीं यूपी पुलिस ने एक्शन मोड में आरोपियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. ऐसे में प्रशासन ने मुख्य आरोपी जावेद पंप का अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया. वहीं इस मामले में पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार पर हमला बोला नतीजा ये कि अब डिप्टी सीएम ने इसे अखिलेश का दर्द बता दिया है.

केशव ने अखिलेश यादव पर कसा तंज

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि ये कहां का इंसाफ है कि जिसकी वजह से देश में हालात बिगड़े और दुनिया भर में सख्त प्रतिक्रिया हुई, वो सुरक्षा के घेरे में हैं. शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को बिना वैधानिक जांच-पड़ताल बुलडोजर से सजा दी जा रही है. इसकी अनुमति न हमारी संस्कृति देती है, न धर्म, न विधान, न संविधान.

अखिलेश यादव के इस आरोप के जवाब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्ट ने ट्वीट करते हुए कहा कि पिटाई दंगाइयों और पत्थरबाजों की होती है, दर्द श्री अखिलेश यादव जी को होता है, कारण क्या है?" आपको बता दें कि इससे पहले भी अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच जुबानी जंग का वाकया खूब सुर्खियों में छाया रहा था. सदन के दौरान दोनों नेताओं में हुई जुबानी जंग का वीडियो भी वायरल हुआ था.

मुस्लिम संगठन का बड़ा बयान, कहा- नूपुर को माफ करो, ओवैसी के खिलाफ लाएंगे फतवा

मास्टरमाइंड के घर चला बुलडोजर

गौरतलब है कि भारी पुलिस तैनाती के बीच प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने रविवार को हिंसा के कथित मास्टरमाइंड का घर ढहा दिया. एक दिन पहले सहारनपुर में दंगा करने के आरोपी दो लोगों की संपत्तियों को भी तोड़ा गया था जहां पथराव भी हुआ था. प्रयागराज हिंसा के आरोपी जावेद अहमद के अवैध रूप से निर्मित आवास पर कार्रवाई की गई है. 

मुस्लिम संगठन का बड़ा बयान, कहा- नूपुर को माफ करो, ओवैसी के खिलाफ लाएंगे फतवा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Akhilesh Yadav why in pain beating rioters? Deputy CM's attack SP leader
Short Title
Akhilesh Yadav को दंगाईयों की पिटाई का दर्द क्यों? डिप्टी सीएम का बड़ा हमला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akhilesh Yadav why in pain beating rioters? Deputy CM's attack SP leader
Date updated
Date published
Home Title

Akhilesh Yadav को दंगाईयों की पिटाई का दर्द क्यों? डिप्टी CM का सपा नेता पर बड़ा हमला