एनए हिंदी: लोकसभा चुनाव में BJP को सत्ता से बेदखल करने के लिए बनाए गए विपक्षी गठबंधन INDIA के बीच पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान ही दरार नजर आने लगी है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव खुलकर कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलते नजर आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक चुनावी रैली के दौरान अखिलेश यादव ने कांग्रेस को धोखेबाज पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बहुत चालाक पार्टी है, उसे वोट मत देना.
अखिलेश यादव ने दावा किया कि कांग्रेस ने अतीत में जातिगत जनगणना और मंडल आयोग की सिफारिशों का कार्यान्वयन रोक दिया था और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी आज इसी राह पर चल रही है. मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जतारा विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा के दौरान सपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा चुनावों में पीडीए यानी पिछड़ा वर्ग, दलितों और आदिवासियों को लुभाने के लिए जातिगत जनगणना और आरक्षण की बात कर रहे हैं, क्योंकि दोनों पार्टियों को इन तबकों की ताकत का अहसास हो चुका है.
कांग्रेस बहुत धोखेबाज पार्टी
उन्होंने कहा कि देश में जातिगत जनगणना और मंडल आयोग की सिफारिशों को (कार्यान्वयन से) किसी पार्टी ने रोका तो वह कांग्रेस है. अब उसी रास्ते पर भाजपा भी चल रही है. अखिलेश यादव ने जतारा के लोगों को संबोधित करते हुए कहा , 'अगर आपको राशन के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है तो आप बीजेपी को वोट क्यों देंगे? कांग्रेस को भी वोट मत देना. वह बहुत चालाक पार्टी हैं. कांग्रेस हमें धोखा दे सकती है तो किसी को भी धोखा दे सकती है. वह धोखेबाज पार्टी है.'
#WATCH | Tikamgarh, Madhya Pradesh: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says "...If you are getting nothing as ration, then why will you vote for BJP? Do not even vote for Congress, they are a very cunning party...If Congress can cheat on us...Congress wants caste-based census… pic.twitter.com/p1rXnlKICg
— ANI (@ANI) November 5, 2023
'लाड़ली बहना योजना से बेहतर समाजवादी पेंशन स्कीम'
अखिलेश ने कहा कि जातिगत जनगणना का जो सवाल उठा है, उसका चमत्कार देखिए कि अब कांग्रेस कह रही है कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए. वहीं, भाजपा जो पिछड़ों के आरक्षण के खिलाफ रही है, वह भी आज जातिगत जनगणना की बात कर रही है. चुनाव आ गया है इसलिए पीडीए की ताकत को दोनों दल समझ गए हैं. सपा प्रमुख ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए जारी पार्टी के घोषणापत्र के हवाले से कहा कि उनकी पार्टी जातिगत जनगणना, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण और महिलाओं के लिए मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना से बेहतर समाजवादी पेंशन योजना का संकल्प व्यक्त करती है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पेंशन योजना के तहत हितग्राहियों को हर महीने 3,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में प्रदूषण अति गंभीर, GRAP-4 लागू, जानें कब मिलेगी राहत
सपा-कांग्रेस अलग-अलग लड़ेगी लोकसभा चुनाव?
गौरतलब है कि सपा और कांग्रेस विपक्ष गठबंधन इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) का हिस्सा हैं, लेकिन दोनों दल मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर 17 नवंबर को होने वाला चुनाव अलग-अलग लड़ रहे हैं. क्या सपा और कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव भी अलग-अलग लड़ेंगे, इस पर अखिलेश यादव ने जवाब दिया, ‘मैं यह बात नहीं कहता हूं. लेकिन हमें उन्होंने (कांग्रेस) मध्यप्रदेश में साथ नहीं लिया, जबकि हम तो उनके साथी दल थे. वैसे उन्होंने अच्छा ही किया जो हमें छोड़ दिया. अगर वे हमें बाद में छोड़ते तो हम कहीं के नहीं बचते.’ इस चुनाव के लिए दोनों दलों में तालमेल नहीं होने को लेकर अखिलेश और कमलनाथ के बीच तनातनी पहले ही सामने आ चुकी है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा सपा के लिए एक भी सीट नहीं छोड़ने से नाराज अखिलेश ने संकेत दिया था कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ ऐसा ही व्यवहार कर सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'कांग्रेस बहुत चालाक पार्टी, उसे वोट मत देना', MP में बोले अखिलेश यादव