समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने संभल में कई जगहों पर मंदिर मिलने के मामले में तंज कसा है. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर बीजेपी नेताओं के घर खोदे जाएं तो वहां भी कुछ न कुछ मिल जाएगा. यह धरती लाखों-करोड़ों साल पुरानी हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग देश को बांटने का काम कर रहे हैं.
सपा प्रमुख ने कहा, 'हर जगह खुदाई करने से कोई हल नहीं निकलने वाला. ये खोदने वाले भारत के सोहार्द को खोदेंगे. हमारे देश में प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट है, जो ऐसी चीजों को रोकता है. लेकिन बीजेपी ऐसा करके किसानों, बेरोजगारों और महंगाई के मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है. केंद्र में 10 साल और यूपी 7 साल से भाजपा की सरकार है. दोनों ने बांटने का काम कर रही हैं.'
'बाबासाहेब को अपमानित करती है बीजेपी'
अखिलेश यादव आज फिरोजाबाद में भागवत कथा कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग जानबूझकर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को अपमानित करते हैं. अखिलेश ने कहा, "बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने हमें संविधान दिया है और लोकतंत्र में संविधान हमारे लिए रक्षा कवच का काम करता है. साथ ही समानता का अधिकार देता है. इसलिए भाजपा के लोग जानबूझकर उन्हें अपमानित करने का काम करते हैं.
यह भी पढ़ें- Sunny Leone के नाम पर हर महीने दिए जा रहे 1000 रुपये, सरकारी योजना में नाम आने
उन्होंने कहा, 'ये वही लोग हैं, जिन्होंने कभी भी न तो संविधान का सम्मान किया है और न ही अंबेडकर का सम्मान किया है. भाजपा के सभी लोगों को माफी मांगनी चाहिए. हमारी पार्टी जनता के बीच जाएगी और अपील करेगी कि भाजपा के लोगों को हराओ.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
संभल मंदिर विवाद पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, बोले- BJP नेताओं के घर खोदे जाएं तो...