यूपी की सियासत का खेल अलग ही मुकाम पर पहुंच चुका है. मंदिर-मस्जिद, औरंगजेब-राणा सांगा के बाद अब गौशाला की एंट्री हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के 'गौशाला की दुर्गंध' बनाम 'इत्र की सुगंध' वाले बयान पर विवाद शुरू हो गया है. बीजेपी ने इसे सनातन धर्म का अपमान बताया है. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी गौशाला के जरिए दुर्गंध फैलाने काम कर रही है. जबकि समाजवादी पार्टी को सुगंध पंसद है, इसलिए इत्र पार्क बनवा रही थी.
अखिलेश यादव ने कन्नौज में कहा, 'बीजेपी ने नफरत की बदबू फैलाई है. जबकि हम भाईचारे की खुशबू फैलाते हैं. मैं कन्नौज के लोगों से आग्रह करूंगा कि भाजपा द्वारा फैलाई गई बदबू को दूर करें. कुछ हद तक दूर हो चुकी है. लेकिन अगले चुनाव तक इसे पूरी तरह खत्म कर देना है, ताकि कन्नौज का विकास आगे बढ़ सके.'
सांड पकड़ने का काम कर रही सरकार
सपा प्रमुख ने गौशाला के मुद्दे पर भी बीजेपी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, 'भाजपा के लोग दुर्गंध पसंद करते हैं, इसलिए गौशाला बना रहे हैं. हम सुगंध पसंद कर रहे थे, इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे. यूपी की योगी सरकार प्रदेश में सांड पकड़ने का काम कर रही है या नहीं? उसके नाम पर भी पैसे खाए जा रहे हैं.'
#WATCH कन्नौज: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "...ये(भाजपा) दुर्गंध पसंद करते हैं इसलिए गौशाला बना रहे हैं, हम सुगंध पसंद कर रहे थे इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे। सरकार सांड पकड़ रही है या नहीं? उसका भी पैसा खा जा रहे हैं।" (26.03) pic.twitter.com/iTEyYd3q9h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2025
बीजेपी ने किया पलटवार
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि किसान, खासकर ग्वाल के बेटे को अगर गाय के गोबर से दुर्गंध आने लगे तो समझना चाहिए कि वह अपनी जड़ों और समाज से पूरी तरह कट चुका है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को अगर गोबर से दुर्गंध आ रही है, तो उनकी पार्टी का भी समाप्त होना तय है. वहीं, संबित पात्रा ने कहा कि अगर किसी को हिंदुस्तान में रहकर गौ माता से दुर्गंध आती है, तो उसे वह भूमि ढूंढनी चाहिए, जहां सनातन धर्म न हो.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Akhilesh Yadav
इत्र के शहर में दुर्गंध की बात बोलकर फंस गए अखिलेश यादव, भाजपा ने दिलाई 'मां' की याद