डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की सियासत अब महिला सुरक्षा (Women security) और कानून व्यवस्था (Law and order) के इर्द-गिर्द घूमने लगी है. लोकसभा चुनाव होने में अभी 2 साल का वक्त है लेकिन अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रणनीतियां तैयार करने लगी हैं. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं के उत्पीड़न (Sexual Harassment against Women) के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरते हुए मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई नेताओं के नाम दुष्कर्म के मामलों में सामने आए हैं. क्या यही बीजेपी सरकार का रामराज्य है .
अखिलेश यादव ने कहा, 'महिला सशक्तिकरण का मजाक यह है कि उत्तर प्रदेश में रोज ही महिलाएं अपमानित और उत्पीड़न का शिकार हो रही हैं. कई भाजपा नेताओं के भी नाम दुष्कर्म के मामले में सामने आए हैं. मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं रोज घट रही है. क्या भाजपा सरकार का यही रामराज्य है.'
Akhilesh Yadav के लिए राहत भरी खबर! केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन ने किया यह वादा
अंधेर-राज में बदल गया है BJP राज
अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा, 'बीजेपी राज पूरी तरह अंधेर राज में बदल गया है. सच बात तो यह है कि बीजेपी सरकार में कानून-व्यवस्था चौपट है. शासन-प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है. अपराधी बेखौफ हैं और जनता भय और आतंक में जीने को मजबूर है.'
'वोट से सरकार पर लगेगी चोट'
अखिलेश यादव ने दावा किया है कि जनता को साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का इंतजार है. उन्होंने कहा कि वह अब अपने मताधिकार से बीजेपी की अहंकारी सरकार को सत्ता से बेदखल करने का पक्का मन बना चुकी है.
अखिलेश यादव को रास नहीं आया BJP का हर घर तिरंगा अभियान, RSS पर भी भड़क गए सपा अध्यक्ष!
'महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर वन यूपी'
अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सत्ता में आते ही कानून-व्यवस्था सुधारने के लम्बे चौड़े बयान दिए थे लेकिन हकीकत में उत्तर प्रदेश महिला उत्पीड़न एवं दुष्कर्म के अपराधों में पहले नम्बर पर है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अखिलेश यादव ने क्यों कहा- BJP नेता कर रहे हैं रेप, क्या यही है रामराज्य?