Ayodhya Rape Case: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुए 12 साल की नाबालिग बच्ची से रेप को लेकर सियासत मची हुई है. इस केस में बीजेपी और सपा एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे हैं. कल ही इस मुद्दे को लेकर बसपा प्रमुख मायावती की तरफ से इस घटना को लेकर ट्वीट किया गया था, उन्होंने अपने उस ट्वीट में सरकार की कार्रवाई का समर्थन किया था, साथ ही सपा पर सवाल उठाया था. बीजेपी के नेताओं की तरफ से इस मुद्दे को लेकर लगातार सपा पर हमले किए जा रहे हैं. इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार से एक बड़ी मांग की है.
पीड़िता को लेकर अखिलेश की मांग
वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने X के जरिए सरकार से बड़ी मांग कर पीड़िता को अच्छी चिकित्सा, सुरक्षा की मांग की है. वहीं राजनितिक बयानबाजी को लेकर भी उन्होंने टिप्पणी की है. अखिलेश ने कहा कि 'बलात्कार पीड़िता के लिए सरकार अच्छे-से-अच्छा चिकित्सा प्रबंध कराए. बालिका के जीवन की रक्षा की ज़िम्मेदारी सरकार की है.माननीय न्यायालय से विनम्र आग्रह है कि स्वत: संज्ञान लेकर स्थिति की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए अपने पर्यवेक्षण में पीड़िता की हर संभव सुरक्षा सुनिश्चित करवाएं.'
पहले की थी डीएनए टेस्ट की मांग
आगे उन्होंने कहा कि 'बदनीयत लोगों का इस तरह की घटनाओं का राजनीतिकरण करने का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होना चाहिए.' वहीं अखिलेश यादव ने शनिवार को आरोपी का डीएनए टेस्ट की मांग रखी थी. और दोषी को कानूनी रूप से सजा देने की मांग की थी. उन्होंने ये भी कहा कि अगर आरोप साबित नहीं होता तो अधिकारियों को बख्सा ना जाए.
ये भी पढ़ें-ISRO-NASA: कौन हैं ग्रुप कैप्टन Shubhanshu Shukla, तय करेंगे धरती से गगन चूमने तक का सफर
पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपए की मदद की मांग
अखिलेश यादव ने सरकार से पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपए की मदद की मांग की है. सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में हत्या, रेप, लूट की घटनाओं को रोकने में सरकार विफल है. सरकारी की कानूनी व्यवस्था विफल साबित हो रही है. पार्टी प्रमुख ने कहा कि अपराधियों में सरकार का खौफ नहीं रह गया है. अपराधियों में इतना भी खौफ नहीं है कि वो भाजपा नेता की बेटी का अपरहण करने से भी डर नहीं रहे है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Ayodhya Rape Case पर गरमाई राजनीति, Akhilesh Yadav ने पीड़िता के लिए की ये बड़ी मांग