डीएनए हिंदी: दिवंगत नेता और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा (Mainpuri Loksabha ByPoll) पर होने वाले उपचुनाव ने यूपी का सियासी पारा काफी गर्म कर दिया है. इस बीच बीजेपी नेता और योगी सरकार (Yogi Government) में राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव (Girish Chandra Yadav) ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने ऑफर दिया है कि यदि वे सपा का बीजेपी में विलय करते हैं तो बीजेपी उन्हें केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) में मंत्री बना देगी. 

दरअसल, अखिलेश यादव ने योगी सरकार के  उप मुख्यमंत्रियों का ऑफर दिया था कि वे विधायक लेकर आएं तो सीएम बनाएं जाएंगे. इस पर राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा है कि अखिलेश अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय करवा लेते हैं तो उन्हें बड़ा फायदा होगा. इसके साथ ही उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में मंत्री भी बनाया जाएगा. उन्होंने कहा है कि अखिलेश को राजनीति में कुछ खास फायदा नही दिख रहा है.

कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में खड़गे ने नेताओं से मांगी रिपोर्ट, कहा- 'सभी की जवाबदेही होगी तय'

8 दिसंबर को ध्वस्त होगा सपा का किला

गिरीश चंद्र यादव बीजेपी की तरफ से मैनपुरी लोकसभा सीट में होने वाले उपचुनावों को लेकर प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "अब अखिलेश मुख्यमंत्री और मंत्री बनने वाले नहीं हैं. जनमत उन्हें मिलने वाला नहीं है. जनता का मोदी और योगी पर विश्वास है और मोदी और योगी का जनता पर विश्वास है. सपा के किले पहले ही ध्वस्त हो गए हैं. सपा का अंतिम किला भी आठ दिसंबर को ध्वस्त हो जाएगा." ऐसे में जरूरी है कि वे बीजेपी में सपा का विलय कर लें.

अखिलेश ने डिप्टी सीएम को दिया था ऑफर

गौरतलब है कि हाल ही में बीजेपी नेताओं और योगी सरकार के दोनों सीएम को सीएम बनाने का प्रस्ताव दिया था. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश सरकार के दो डिप्टी सीएम को असिस्टेंट बताया था. अखिलेश यादव ने कहा था कि दोनों डिप्टी सीएम अगर 100 विधायक लेकर आ जाएं तो सपा उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा. अखिलेश यादव के इसी बयान पर अब बीजेपी उन्हें घेर रही है. 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का ऐलान, नए साल पर वाहन खरीदने वालों को मिलेगा ये बड़ा तोहफा

पत्नी के कारण प्रचार में उतरे अखिलेश

अखिलेश के बयान पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) ने भी तल्ख बयान दिया है और कहा कि अखिलेश खुद कहते थे कि वे उपचुनाव के लिए वोट नहीं मांगते लेकिन आज पार्टी की इतनी बुरी स्थिति है कि उन्हें अपनी पत्नी को समर्थन दिलाने के लिए भी चुनावी प्रचार में उतरना पड़ा है. पाठक ने कहा कि सीएम बनाने का अखिलेश का ऑफर उनकी बीजेपी और योगी सरकार के खिलाफ खींझ को दर्शाता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Akhilesh Yadav girish chandra yadav targeted mainpuri bypoll cm offer modi cabinet
Short Title
CM बनाने के ऑफर पर BJP का पटलवार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akhilesh Yadav girish chandra yadav targeted mainpuri bypoll cm offer modi cabinet
Date updated
Date published
Home Title

BJP का अखिलेश यादव को ऑफर- केंद्र सरकार में बना देंगे मंत्री बस...