डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को दो दिवसीय गुजरात दौरे शनिवार को अहमदाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बहाने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने जांच एजेंसियों की छापेमारी पर कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार इस समय पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की नीति पर काम कर रही है. अगर आज कांग्रेस जमीन पर पहुंच गई है तो कल बीजेपी भी जमीन पर पहुंच जाएगी. बीजेपी सत्य का मार्ग भूल गई है और अहिंसा का रास्त बुलडोजर ने ले लिया है. इस दौरान अखिलेश ने ईडी की परिभाषा भी समझाई.

अखिलेश यादव ने कहा, 'ईडी है एग्जामिनेशन इन डेमोक्रेसी, आपको इस परीक्षा से गुजरना ही होगा. बीजेपी कांग्रेस के रास्ते पर चल रही है. भारतीय जनता पार्टी कोई नया काम नहीं कर रही है.' बता दें कि बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के परिवार और रिश्तेदारों के यहां ईडी की छापेमारी चल रही है. इनमें सपा नेता जितेंद्र सिंह का नाम भी शामिल है, जो लालू के समधी भी हैं. 

ये भी पढ़ें- ED की पूछताछ के दौरान बेहोश हो गई थीं तेजस्वी की प्रेग्नेंट पत्नी,  लालू यादव भड़के- BJP के सामने नहीं टेकेंगे घुटने 

ED का कार्रवाई से अखिलेश यादव भी नाराज हैं. उन्होंने कहा कि सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स से छापे लगवाना बीजेपी का कोई नया काम नहीं है. एक दिन बीजेपी का हश्र भी ऐसा होगा जो आज कांग्रेस का है. उनका नाम लेने वाला कोई नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- 'बचपन में पिता करते थे मेरा शोषण, दीवार में लड़ा देते थे सिर',  DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का बड़ा खुलासा  

मोदी-योगी पर बरसे अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने गुजरात का यूपी से पुराना रिश्ता बताया. उन्होंने कहा कि गुजरात में गांधी जी ने जन्म लिया लेकिन लोग उन्हें यमुना के किनारे याद करते हैं, वहां जाकर संकल्प लेते हैं. भगवान कृष्ण ने यमुना के किनारे जन्म लिया लेकिन आखिरी सांस गुजरात में ली थी. यह रिश्ता यूपी के लोगों और यमुना का है. सत्य और अहिंसा का नारा गांधी जी ने दिया था और उसी रास्ते पर दुनिया चली. लेकिन जब से देश और यूपी में बीजेपी की सरकार आई है सत्य का रास्ता भूल चुकी है. अब अहिंसा का रास्ता बुलडोजर ने ले लिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
akhilesh yadav attacked on bjp over enforcement directorate ed and cbi raid lalu prasad yadav
Short Title
अखिलेश यादव ने गुजरात जाकर समझाई ED की परिभाषा, बोले ‘पास तो करना ही पड़ेगा’
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला
Caption

अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला

Date updated
Date published
Home Title

अखिलेश यादव ने गुजरात जाकर समझाई ED की परिभाषा, बोले ‘पास तो करना ही पड़ेगा’