डीएनए हिंदी: शेयर बाजार की दुनिया में बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयरलाइंस (Akasa Airlines) पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. एयरलाइन के 43 पायलटों ने अचानक इस्तीफा दे दिया है. पायलटों के इस्तीफे के बाद विमानन कंपनी को रोजाना 24 उड़ानें को रद्द करनी पड़ी हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि एयरलाइंस को जल्द बंद किया जा सकता है.
अकासा एयरलाइन ने इसकी जानकारी दिल्ली हाईकोर्ट में दी है. विमानन कंपनी के वकील ने कोर्ट में बताया कि पायलटों के अचानक इस्तीफा देने से कंपनी को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. कंपनी ने बताया कि पायलटों के अचानक नौकरी छोड़ने की वजह से अगस्त में 600 और सितंबर महीने में 700 फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा. Akasa ने ग्राउंडिंग के कारण राजस्व के नुकसान के लिए मुआवजे के रूप में लगभग 22 करोड़ रुपये की मांग की है.
ये भी पढ़ें- कौन हैं पवन कुमार राय जिन्हें कनाडा सरकार ने देश से निकाला बाहर?
Akasa Airline हर दिन 24 फ्लाइटें रद्द
अकासा एयरलाइंस ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जिन पायलटों ने कंपनी से इस्तीफा दिया है, उनमें से किसी ने भी अपना नोटिस पीरियड सर्व नहीं किया. इन पदों के लिए 6 महीने से 1 साल तक नोटिस पीरियड था. पायलटों के अचानक चले जाने की वजह से हर दिन 24 उड़ानों को रद्द करना पड़ा. इससे कंपनी को भारी घाटा हुआ.
गौरतलब है कि अकासा एयरलाइन की देशभर में रोजाना करीब 120 उड़ानें संचालित होती हैं. वकील की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में दलील दी गई कि पायलटों के अचानक इस्तीफा देने की स्थिति में तत्काल दूसरे की तैनाती मुश्किल हो गई है. कंपनी ने नोटिस पीरियड सर्व नहीं करने को लेकर पायलटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. हालांकि, इतनी बड़ी संख्या में पायलटों ने इस्तीफा क्यों दिया इसका पता नहीं चल सका है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Akasa Airlines में अचानक क्यों मची खलबली, 43 पायलटों ने एकसाथ दिया इस्तीफा