अमृतसर के गोल्डन टेंपल ने पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) को सोमवार को सजा सुनाई. सुगबीर को गोल्डन टेंपल में शौचालय साफ करने, जूठे बर्तन साफ करने और 5 गुरु घरों के बाहर हाथ में भाले लेकर सेवादार बनकर सेवा करनी होगी. शिरोमणि अकाली दल के नेता को यह सजा डेरा सच्चा सौदा सिरसा के मुखिया राम रहीम को माफी और बेअदबी मामले में दी गई है.
सुखबीर बादल ने स्वीकार किया कि अकाली सरकार के दौरान राम रहीम को माफी दिलाने में उन्होंने भूमिका निभाई थी. उनपर वेशभूषा विवाद में सजा दिलाने की बजाय शिकात वापस लेने का भी आरोप है. इसके अलावा बरगाड़ी कांड में सिख युवाओं की हत्या और पीड़ित को न्याय दिलाने में उनकी लापरवाही सामने आई.
इन मामलों को लेकर पांच सिंह साहिबानों की बैठक हुई. जिसमें सुखबीर बादल समेत शिरोमणि अकाली दल सरकार के दौरान रहे अन्य कैबिनेट सदस्यों को धार्मिक दुराचार के मामले में सजा सुनाई गई.
अकाली तख्त ने सुनाई सजा
अकाल तख्त ने सुखबीर सिंह बादल और उनकी सरकार के अन्य कैबिनेट सदस्यों को स्वर्ण मंदिर में शौचालय साफ करने, लंगर के जूठे बर्तन साफ करने समेत अन्य धार्मिक सजा सुनाई. इतना ही नहीं इन लोगों को 5 गुरु घरों के बाहर हाथ में भाले लेकर सेवादारी करनी होगी.
अकाल तख्त ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की 'फकर-ए-कौम' की उपाधि वापस ले ली. साथ ही अकाली दल की कार्य समिति को 3 दिन के अंदर सुखबीर सिंह का इस्तीफा स्वीकार करने और अकाल तख्त साहिब को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है.
#WATCH | Amritsar, Punjab: Akal Takht Jathedar Giani Raghbir Singh convenes a meeting of Sikh clergies to address Panthic matters, including issues related to the Shiromani Akali Dal (SAD) that are currently under consideration.
— ANI (@ANI) December 2, 2024
On August 30, SAD chief Sukhbir Singh Badal was… pic.twitter.com/fGn3LyhDjy
क्या था राम रहीम का मामला?
साल 2007 में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने गुरु गोविंद सिंह की तरह वेशभूषा धारण करके अमृत छकाने का स्वांग रचा था. इसको लेकर सिख समुदाय के लोग भड़क गए थे और उन्होंने राम रहीम के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया था. लेकिन तत्कालीन अकाली दल सरकार ने राम रहीम को सजा दिलाने की बजाय केस वापस ले लिए थे. साथ ही अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए उन्हें माफी भी दिलवा दी थी. इसके बाद अकाली दल को सिख पंथ के गुस्से और नाराजगी का सामना करना पड़ा था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
5 घरों के बाहर पहरेदारी, बाथरूम और जूठे बर्तन करने होंगे साफ... सुखबीर बादल को मिली धार्मिक सजा