डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र की राजनीति में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है जो नई चर्चाओं को जन्म देता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाओं के बीच डिप्टी सीएम अजित पवार अचानक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कुर्सी से उनका स्टिकर हटाकर खुद ही बैठ गए. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आए ही नहीं थे. इस तरह से एकनाथ शिंदे के बारे में एक बार फिर से चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि उन्हें सीएम पद से हटाया जाएगा. इस वीडियो को लेकर इन दिनों महाराष्ट्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

मुंबई के नरीमन प्वाइंट में विधायक निवास भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया था. इसमें विधानसभा के स्पीकर, दोनों डिप्टी सीएम और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शामिल होना था. हालांकि, एकनाथ शिंदे इस कार्यक्रम में नहीं आए. इसे देखते हुए देवेंद्र फडणवीस ने इशारा किया कि अजित पवार स्पीकर के बगल वाली कुर्सी पर बैठ जाएं. इस कुर्सी पर सीएम की पर्ची लगी हुई थी.

यह भी पढ़ें- अवैध खनन में आया बृजभूषण शरण सिंह का नाम, NGT ने लिया ये एक्शन

अजित पवार बनेंगे मुख्यमंत्री?
अजित पवार जैसे ही इस कुर्सी पर आए राहुल नार्वेकर ने कुर्सी पर से सीएम की पर्ची हटा ली और इस कुर्सी पर अजित पवार बैठ गए. बता दें कि महाराष्ट्र में इन दिनों चर्चा जोरों पर है कि मानसून के तुरंत बाद अजित पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन जाएंगे. देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि मुख्यमंत्री बदला नहीं जाएगा लेकिन एनसीपी के कार्यकर्ताओं और अजित पवार के समर्थकों का दावा इसके ठीक उलट ही चल रहा है. इस चर्चा में इस वायरल वीडियो ने आग में घी का काम किया है.

यह भी पढ़ें- 'पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ भीड़ ने कर दिया हमला', पढ़ें नूंह हिंसा की FIR रिपोर्ट

बता दें कि नरीमन प्वाइंट के मनोरा में विधायकों के लिए सरकारी आवास बनाए जा रहे हैं. एक बिल्डिंग में 40 तो दूसरी बिल्डिंग में कुल 28 फ्लोर होंगे. 1200 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही इन इमारतों में 288 विधायक औ 78 विधान पार्षदों के रहने का इंतजाम किया जाएगा. इसी के भूमिपूजन के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ajit pawar removes eknath shinde cm sticker from chair video goes viral
Short Title
कार्यक्रम में नहीं आए थे एकनाथ शिंदे, स्टिकर हटाकर CM की कुर्सी पर जा बैठे अजित
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maharashtra Politics
Caption

Maharashtra Politics

Date updated
Date published
Home Title

कार्यक्रम में नहीं आए थे एकनाथ शिंदे, स्टिकर हटाकर CM की कुर्सी पर जा बैठे अजित पवार

 

Word Count
435