महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर सस्पेंस अभी भी बना हुआ है. इस दरम्यान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और एनसीपी (एसपी) के मुखिया शरद पवार की भेंट हुई है. दरअसल आज शरद पवार का जन्मदिन है, वो आज 85 साल के हो गए हैं. शरद पवार का नाम देश और महाराष्ट्र की राजनीति में कद्दावर नेता के तौर पर होती है.
एनसीपी के कई बड़े नाता भी थे मौजूद
शरद पवार से उनके जन्मदिन पर मिलने गए अजित पवार के साथ उनकी पत्नी और एनसीपी अजित पवार गहुट की सांसद सुनेत्रा पवार भी वहां मौजूद थीं. ये मुलाकात दिल्ली में हुई है. इस मुलाकात के दौरान एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. इन लोगों ने शरद पवार को जन्मदिन की सदकामनाएं दीं.
ये भी पढ़ें- अतुल सुभाष के ससुराल वाले ताला लगाकर भागे, रात के अंधेरे में जाती दिखी सास
मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब हुए अजित पवार
ये भेंट शरद पवार के दिल्ली के निवास स्थान पर हुई. शरद पवार दिल्ली के 6 जनपद में रहते हैं. इस भेंट के बाद अजित पवार मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि 'जन्मदिन के खास मौके पर अपने चाचा शरद पवार शुभकामनाएं दी.' साथ ही उन्होंने बताया कि इस भेंट के बीच कई राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चाएं हुईं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Sharad Pawar के जन्मदिन पर उनसे मिलने पहुंचे भतीजे अजित, महाराष्ट्र कैबिनेट को लेकर सस्पेंस के बीच हुई मुलाकात