केंद्रीय चुनाव आयोग ने शरद पवार को बड़ा झटका दे दिया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पर असली हक को लेकर चल रहे विवाद में केंद्रीय चुनाव आयोग ने अपना फैसला सुना दिया है. चुनाव आयोग ने अजित पवार की अगुवाई वाले गुट को असली एनसीपी माना है. इस फैसले एनसीपी के संस्थापक रहे शरद पवार और उनके गुट को बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग ने शरद पवार गुट को एक विकल्प दिया है जिसके तहत वह कल तक अपनी पार्टी का नया नाम चुनाव आयोग को दे सकते हैं.

लगभग 6 महीने से भी ज्यादा समय में चुनाव आयोग ने 10 से ज्यादा बार सुनवाई की है. इसके बाद चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट के पक्ष में फैसला सुनाया है. यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नाम और सिंबल पर अब अजित पवार का हक होगा.

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार कांग्रेस के खिलाफ ला रही है श्वेत पत्र, जानें क्या होता है इसका मतलब

क्या कर सकते हैं शरद पवार?
चुनाव आयोग ने आगामी राज्यसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए शरद पवार गुट को विशेष छूट देते हुए कहा है कि वह अपने गुट के नए नाम के लिए तीन सुझाव आयोग को दें. शरद पवार गुट को यह सुविधा 7 फरवरी दोपहर 3 बजे तक के लिए दी गई है. बताया गया है कि विधायकों और सांसदों की संख्या के आधार पर अजित पवार गुट का दावा सही साबित माना गया है क्योंकि पार्टी के आंतरिक चुनाव विवादित रहे हैं.

चुनाव आयोग ने कैसे किया फैसला?
पार्टी पर असली हक के दावे की पुष्टि के लिए चुनाव आयोग ने कई तरह के टेस्ट किए. इसमें पार्टी के संविधान के उद्देश्यों और पार्टी के संविधान के साथ-साथ यह देखा गया कि पार्टी के संगठन और अलग-अलग सदनों में कौनसा गुट हावी है. इसमें चुनाव आयोग ने पाया कि दोनों ही गुट पार्टी के संविधान से इतर जाकर काम कर रहे थे और दोनों ने ही सांगठनिक चुनाव भी संविधान के खिलाफ जाकर ही करवाए.

यह भी पढ़ें- इंसान को क्यों दिया कुत्ते वाला बिस्किट? अब राहुल गांधी ने खुद बताई पूरी बात 

यह भी देखा गया कि पार्टी के पदाधिकारी ज्यादातर उन लोगों के द्वारा चुने गए थे जिन्हें खुद पदाधिकारी ने ही चुना था जबकि यह पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र के खिलाफ था. चुनाव आयोग के मुताबिक, शरद पवार का दावा था कि संगठन पर उनका कब्जा है लेकिन वह इसे साबित नहीं कर पाए. 

6 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए कंडक्ट ऑफ इलेक्शन रूल्स 1961 के रूल नंबर 39AA के तहत शरद पवार के गुट को विशेष छूट दी गई है. वह कल यानी 7 फरवरी को दोपहर 3 बजे तक अपनी पार्टी का नया नाम चुनाव आयोग को दे सकते हैं. चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों को सलाह दी है कि वे अपने आंतरिक चुनावों और चुने हुए या नामित सदस्यों के चयन की प्रक्रिया को अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ajit pawar led ncr is real ncp says eci big blow to founder sharad pawar
Short Title
अजित या शरद, किस पवार को मिली 'पावर'? पढ़ें चुनाव आयोग का फैसला
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sharad Pawar vs Ajit Pawar
Caption

Sharad Pawar vs Ajit Pawar

Date updated
Date published
Home Title

अजित या शरद, किस पवार को मिली 'पावर'? पढ़ें चुनाव आयोग का फैसला

 

Word Count
512
Author Type
Author