डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को एक बार फिर खलबली मच गई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से बगावत करके एनडीए के साथ गए अजित पवार अचानक अपने चाचा शरद पवार से मिलने वाई बी चव्हाण सेंटर पहुंच गए. हैरानी की बात यह थी कि शरद पवार से मिलने वे नेता भी पहुंचे जो अजित पवार के साथ जाकर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बन गए हैं. इस मुलाकात के बारे में प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि वह अपने साथियों के साथ शरद पवार से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने आए थे. हमने उनको कोई सूचना नहीं दी थी. प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमने शरद पवार से विनती की कि एनसीपी साथ रहे और मिलकर काम करे.

इस मीटिंग में खुद अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल, धनंजय मुंडे, सुनीत तटकरे और हसन मुंश्रिफ भी पहुंचे. वहीं, शरद पवार गुट के नेता जयंत पवार ने मीडिया से कहा, 'मुझे सुप्रिया सुले ने फोन किया कि तुरंत वाई बी चव्हाण सेंटर पहुंचो. मुझे नहीं पता कि अजित पवार और अन्य विधायक यहां क्यों आए हैं.' शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और जितेंद्र आव्हाड भी इस बैठक के दौरान मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- सीमा हैदर को हो जाएगी जेल? जानिए क्या है सरकारी एजेंसियों की तैयारी

बिना बताए शरद पवार से मिलने पहुंचा अजित गुट
मीटिंग के बाद प्रफुल्ल पटेल ने बताया, 'हमें सूचना मिली थी कि हमारे सबसे आदरणीय, हमारे नेता शरद पवार यशवंत राव चव्हाण सेंटर में हैं. हम अपने कई विधायकों और मंत्रियों से मिलने आए. हम अजित पवार के बंगले पर बैठे थे. हमने शरद पवार साहब को कोई सूचना नहीं दी थी. हमने उनको प्रणाम करते हुए उनका आशीर्वाद मांगा और अपनी इच्छा जताई कि हम सब चाहते हैं कि एनसीपी साथ रहे और मिलकर काम करे.'

यह भी पढ़ें- CM नीतीश और तेजस्वी के खिलाफ हत्या का केस, DM एसएसपी भी बने आरोपी

प्रफुल पटेल ने कहा, 'हमने उनसे विनती की है कि साहब इस दिशा में अवश्य विचार करें. आदरणीय पवार साहब ने किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. उन्होंने हमारी बात सुनी.' बता दें कि एनसीपी ने पहले ही 8 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही शुरू की थी. आज ही एनसीपी ने 12 और बागी विधायकों को नोटिस जारी किया था और उन्हें दो दिन का समय दिया गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
ajit pawar faction mlas and ministers meets sharad pawar at y b chavan center mumbai
Short Title
अपने विधायकों और मंत्रियों संग शरद पवार से मिलने क्यों पहुंचे अजित पवार?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
NCP Leaders
Caption

NCP Leaders

Date updated
Date published
Home Title

अपने विधायकों और मंत्रियों संग शरद पवार से मिलने क्यों पहुंचे अजित पवार?